पूर्वी चंपारण, जेएनएन। भारत सरकार ने नेपाल में सिटामोल सहित चौबीस प्रकार की दवाओं के निर्यात से प्रतिबंध हटा लिया है। नेपाल के वाणिज्य तथा आपूर्ति सचिव के हवाले से नेपाल कस्टम (भंसार) के महानिदेशक सुमन दहाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भारत सरकार ने कुछ दवाओं और कच्चे पदार्थो के आयात निर्यात पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी थी।
इस बीच दोनों देशों के सरकार स्तर पर बातचीत के बाद जीवन रक्षक दवाओं और कच्चे पदार्थो से प्रतिबंध हटा लिया गया है। नेपाल इसका आयात शीघ्र कर सकेगा। लॉकडाउन में मालवाहक ट्रकों के परिचालन से भी रोक हटा ली गई है। गौरतलब है कि गत तीन मार्च से भारत सरकार ने दवाओं के निर्यात पर रोक लगा दी थी। इससे नेपाल में जीवन रक्षक दवाओं की कमी की संभावना बढ़ गई थी।
इन दवाओं का होगा निर्यात
नेपाल विदेश व्यापार महानिदेशालय के अनुसार नेपाल टिनिडाजोल, विटामिन बी, विटामिन बी 6,12, ओरिंडाजोल, नियोमसिसिन, एरोथ्रोमाइसिन आदि हैं।