बक्सर : जिले में जारी लॉकडाउन के दौरान सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक जरूरी वस्तुओं की दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया है। इसको ले शहर की सारी दुकानें प्रतिदिन शाम 6 बजे तक बंद कर दी जाती थी। इस बीच बुधवार की सुबह ही किसी ने अफवाह उड़ा दी कि शाम चार बजे तक ही दुकानों को बंद कर देना है। अफवाह इतना ही असरकारक था कि चार बजते ही धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिरने लगे। वहीं सब्जी दुकानदारों ने भी अपनी दुकान समेट ली।
बुधवार की सुबह से ही लोग एक दूसरे से सवाल करते हुए यह जानने के प्रयास में लगे रहे कि आज से क्या चार बजे शाम को ही दुकानें बंद कर देनी है। पर कोई माकूल जवाब नहीं पाकर दुकानदारों के अंदर संशय बना हुआ था। जगह-जगह पर तैनात पुलिस र्किमयों से पूछकर दुकानदार यह जानने का प्रयास कर रहे थे कि आखिर इसकी सत्यता क्या है। बावजूद इसके शाम तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिलने के बाद पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए शाम चार बजते ही अचानक दुकानों के शटर गिरने लगे। समय से दो घंटा पहले ही शहर में सन्नाटा दिखाई देने लगा। इस बीच इसकी सूचना मिलते ही सदर एसडीओ ने अफवाहों का खंडन करते बताया कि जिला प्रशासन द्वारा ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए बताया कि राशन और खाद्य सामग्रियों की सभी दूकानें शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी। सुधा डेयरी की दुकानें देर शाम आठ बजे तक खुली रहेंगी जबकि दवा की दुकाने पूर्व की तरह ही खुली रहेंगी। उन्होंने बताया कि सिर्फ पीडीएस डीलरों की दुकानों को सुबह 7 बजे से 2 बजे तक खोलने के बदले शाम 4 बजे तक खोले रखने का निर्देश दिया गया है। इसलिए अफवाहों पर कृपया ध्यान नहीं दें। जो भी आदेश होगा उसका पहले शहर में घूमकर बकायदा प्रसारण कराया जाएगा जिससे आम लोगों को इसकी जानकारी रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस