सहरसा, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन में लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी है। लेकिन कुख्यातों की अवाजाही व उनक गैंग वार को भला कौन रोके? हम बात कर रहे हैं पूर्वी व उत्तरी बिहार के एक बड़े भूगाग के आतंक कुख्यात रामानंद यादव व उसके भतीजे की गैंगवार में हत्या की। रामानंद की अदावत कई अपराधियों से थी और वह एसटीएफ के भी निशाने पर था।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार अपराह्न में सहरसा-खगड़िया सीमा पर स्थित चिरैया हाट के बेलाही कलवारा गांव में काली मंदिर के समीप गैंगवार में कोसी का आतंक कहा जाने वाला रामानंद यादव अपने भतीजे व एक नजदीकी सहयोगी के साथ मारा गया। दोनों पक्षों की ओर से हुई जबरदस्त गोलीबारी में चार लोगों के घायल होने की भी सूचना है। दोनों पक्षों की ओर से हुई जबरदस्त गोलीबारी में चार लोगों के घायल होने की भी सूचना है।
बहनोई के दाह संस्कार में शामिल होने आया था कुख्यात
बताया जा रहा है कि रामानंद यादव के बहनोई शीतल यादव का निधन हो गया था। उसके दाह-संस्कार में भाग लेने वह अपने गिरोह के साथ पहले कोसी दियारा इलाके में धनौजा पहुंचा, फिर वहां से कठडुमर गया। बुधवार की सुबह वह बेलाही के लिए निकला। रास्ते में बुधवार की शाम उसकी हत्या कर दी गई।
नक्सलियों ने पुलिस वर्दी में पीछा कर घेरा, मार डाला
रामानंद यादव की नक्सलियों के पुरानी अदावत रही है। उसके आने की सूचना नक्सलियों को मिल चुकी थी। सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह से ही पुलिस वर्दी में कुछ नक्सली उसके गिरोह की रेकी कर रहे थे। शाम के वक्त जब वह साथियों के साथ घर जा रहा था, जब उन्होंने अचानक हमला कर दिया। रामनंद यादव गिरोह ने जवाब दिया, लेकिन जबतक देर हो चुकी थी।
एसटीएफ के निशाने पर था, एक महीने पहले हुई थी मुठभेड़
रामानंद यादव के खिलाफ सहरसा, खगडि़या, दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर सहित कई अन्य जिलों में हत्या, अपहरण व लूट के दर्जनों मामले दर्ज हैं। कोसी के दियारा इलाके में उसकी समानांतर सरकार चलती थी। दियारा पर वर्चस्व को लेकर उनकी कई अन्य गिरोहों से अदावत रही। वह नक्सलियों के निशाने पर भी रहा। विभिन्न आपराधिका मामलों में एसटीएफ को भी उसकी तलाश थी। एक महीने पहले भी एसटीएफ से मुठभेड़ में वह बच निकला था।
इसके पहले 2007 में कुख्यात रामानंद यादव का सिमरी बख्तियारपुर में पूर्व एसडीपीओ सत्यनारायण प्रसाद से चिरैया ओपी क्षेत्र के सोनबरसा मुसहरी में आमने-सामने की मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक सिपाही को भी गोली लगी थी। रामानंद यादव ने सरेंडर कर दिया था। गिरफ्तारी के बाद वह सहरसा जेल में कई महीनों तक बंद रहा था।
रामानंद के रहे राजनीतिक कनेक्शन, बेटा लड़ चुका चुनाव
रामानंद यादव के राजनीतिक संपर्क भी रहे। उसका बेटा सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से 2005 में जन अधिकार पार्टी से चुनाव लड़ चुका है।
कोसी दियारा में वर्चस्व की नई जंग शुरू होने की आशंका
बहराहल, रामानंद यादव की मौत के बाद पुलिस ने राहत की सांस जरूर ली है, लेकिन कोसी के दियारा में वर्चस्व की नई जंग के शुरू होने की आशंका भी गहरा गई है।