भारतीय सेना ने निलंबित किया द्वि-वार्षिक सेना कमांडर सम्मेलन

नई दिल्ली (New Delhi) . कोरोना (Corona virus) के कारण भारतीय सेना ने 16 अप्रैल से होने वाले अपने द्वि-वार्षिक सेना कमांडरों के सम्मेलन को स्थगित कर दिया है. इस सम्मेलन में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के अलावा अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत होनी थी. कोरोना (Corona virus) के संक्रमण की वजह से कई और कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. कोरोना (Corona virus) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल, कोरोना (Corona virus) संक्रमितों की संख्या 4643 हो गई है. हालांकि, इनमें से 401 लोग ठीक भी हो गए हैं. वहीं, वायरस के कारण देश में 149 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है.

ट्रंप की धमकी का भारत ने दिया जवाब- हमारे लिए देश पहले, जरुरत और सामर्थ्य के हिसाब से करेंगे सहायता

अन्य समाचार