Coronavirus Lockdown Update: बिहार कैबिनेट में छाया रहा कोरोना, 29 प्रस्‍तावों पर लगी मुहर

पटना, जेएनएन। बिहार कैबिनेट की बैठक बुधवार की शाम संपन्‍न हो गई। बैठक की अध्‍यक्षता मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने की। पूरी बैठक में कोरोना वायरस का मामला छाया रहा। बिहार में कोरोना के बढ़ते मरीजों पर भी चिंता प्रकट की गई। बीमारी से निजात पाने को लेकर विमर्श हुआ। कोरोना वायरस से उन्‍मूलन को लेकर बिहार के मंत्रियों-विधायकों के वेतन कटने के प्रस्‍ताव पर कैबिनेट ने अपनी स्‍वीकृति दे दी। उनके 15 प्रतिशत वेतन एक साल तक कटेंगे। जानकारी के अनुसार, बैठक में कुल 29 प्रस्‍तावों पर मुहर लगी है।

बिहार में पहली बार वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से हुई बैठक में कोरोना वायरस से उनमूलन के लिए अब तक हुई तैयारियों की जानकारी दी गई। अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी बताया गया कि बिहार के मंत्रियों व विधायकों के कटे वेतन को कोरोना उन्‍मूलन कोष में दिया जाएगा। बता दें कि बिहार में नीतीश सरकार ने कोरोना उन्‍मूलन कोष का गठन किया गया है। इसमें सांसदों, विधायकों व विधान पार्षदों से 50-50 लाख देने का अनुरोध किया गया था।
अन्य प्रमुख फैसले

अन्य समाचार