नॉनवेज का कोरोना से कोई संबंध नहीं, जमकर खाइए चिकेन-मटनः कृषि सचिव

नॉनवेज का कोरोना से कोई संबंध नहीं, जमकर खाइए चिकेन-मटनः कृषि सचिव


पटना, 08 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोके लिए लगाये गये 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान लोग मांस-मछली नहीं खा पा रहे हैं। लेकिन, अब आप इसकी चिंता बिल्कुल नहीं करें। बिहार सरकार ने बक़ायदा प्रेस कांफ़्रेंस कर ऐलान कर दिया है कि लॉकडाउन के दौरान चिकेन-मटन की दुकानें खुली रहेंगी, पर वहां पर सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करना होगा। मांस, मछली, अंडा खाने में कोरोना वायरस और बर्ड फ्लू के संक्रमण का कोई संबंध नहीं है। इसलिए आप डरिए नहीं और जमकर खाइए। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार सरकार के कृषि सचिव एन सरवण ने ये बातें कहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि और पशुपालन क्षेत्र लॉकडाउन से बाहर रहेंगे। पशुओं के चारा और कृषि से संबंधित सामग्री लाने और ले जाने पर रोक नहीं रहेगी।

सरवन ने बताया कि भारतीय खाद्य संरक्षण एवं मानक प्राधिकरण रिपोर्ट के अनुसार, 100 डिग्री से ऊपर खाना बनाने पर कोई भी वायरस या बैक्टीरिया जीवित नहीं रह पाता, बल्कि 70 डिग्री पर ही सभी वायरस और बैक्टीरिया मर जाते हैं। उन्होंने कहा कि मांस-मछली के खाने से संबंधित जो बातें वाट्सएप ग्रुप पर फैलाई जा रही हैं, वह बिल्कुल गलत है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव

अन्य समाचार