कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखकर यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 15 जिलों के कई हॉटस्पॉट्स को पूरी तरह सील करने का फैसला लिया है. इन जिलों में गौतमबुद्धनगर यानी दिल्ली से सटा हुआ नोएडा भी शामिल है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा की 22 जगहों को पूरी तरह सील करने के आदेश जारी हुए हैं. अब इन सभी हॉटस्पॉट्स की लिस्ट जारी की गई है. जानिए नोएडा की कौन सी वो जगह हैं जहां पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है.
नोएडा में कुल 22 ऐसी जगहों को चुना गया है जहां कोरोना के कई मामले सामने आए हैं. यहां की सोसाइटी, गली-मोहल्लों को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा. किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी.
नोएडा के ये 22 हॉटस्पॉट होंगे सील
पूरी तरह से सील होने वाले इलाकों में नोएडा सेक्टर 11, हाइड पार्क सेक्टर-78, सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 74, लोटस बोलवार्ड सेक्टर-100, एल्फा-1 ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीन शीर सेक्टर-2, ग्रेटर नोएडा एंड पटवारी विलेज, लॉजिक्स ब्लूसम काउंटी सेक्टर-137, पारस टीयरा सेक्टर-137 नोएडा एंड वाजीपुर, एटीएस डॉल्क जेटा-1 ग्रेटर नोएडा, ऐस गोल्फ शीर सोसाइटी सेक्टर-150, सेक्टर 27-28, महक रेजिडेंसी, ग्रेटर नोएडा, जेपी विशटाउन सेक्टर-128, सेक्टर-44, विलेज-विस्नोई पोस्ट-दुजाना दादरी, सेक्टर-37, विलेज-घोड़ी बछेड़ा, चौड़ा गांव सेक्टर-22, एमआई ओमिक्रॉन-3 ग्रेटर नोएडा, पाम ओलंपिया गौर सिटी-2, सेक्टर 16, ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर-93बी, सेक्टर-5 और 8 जेजे कॉलोनी और डिजाइनर पार्क सेक्टर-62 शआमिल है.
COVID-19: देश में 5194 पॉजिटिव केस, पिछले 24 घंटे में 773 नए केस