महंगी हुई फ्लाइट टिकट, हवाई किराये में 4 गुना बढ़ोतरी

नई दिल्ली (New Delhi) . कोरोना (Corona virus) के चलते लागू किया गया 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) 14 अप्रैल को समाप्त होगा या नहीं इस पर अभी स्थिति साफ़ नहीं है. हालांकि निजी एयरलाइन कंपनियों ने 15 अप्रैल से फ्लाइट की बुकिंग जारी कर दी है. हालत यह है कि ज्यादा मांग और फ्लेक्सी फेयर के चलते 15 से 21 अप्रैल तक का हवाई किराया कई गुना बढ़ गया है.

फ्रांस की टोटाल एसए का अदाणी ग्रीन के साथ संयुक्त उद्यम समझौता
सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दिल्ली और मुंबई (Mumbai) से पटना (Patna) (Patna) की फ्लाइट्स में है, जहां किराया सामान्य से 4 गुना ज्यादा हो चुका है. कई अन्य रूट पर भी ये 3 गुना चल रहा है. हालांकि 21 अप्रैल के बाद यह स्थिति उलट है. तब से लेकर मई तक ग्राहकों का टोटा है. इस वजह से 21 अप्रैल के बाद किराया सामान्य से नीचे चल रहा है. ज्यादा किराए को लेकर एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन का कहना है कि अभी सफर करने वाले मजबूरी में जाएंगे इसलिए सरकार (Government) ध्यान दे कि एयरलाइंस अधिक किराया न वसूलें. इस पर डीजीसीए ने कहा ‎कि जब लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होने का फैसला हो जाएगा तो निश्चित ही हम ध्यान देंगे कि निजी एयरलाइंस लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर अधिक किराया न वसूलें.
उपराष्ट्रपति ने महावीर जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

अन्य समाचार