भारत में हुए 21 दिन के लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन (Doordarshan) पर दोबारा शुरू हुआ रामानंद सागर (Ramanand Sagar) का मशहूर पौराणिक सीरियल रामायण' (Ramayan) महाभारत के बाद अब एक 90 के दशक का सीरियल आज से फिर से लौटा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं बच्चों का सबसे पसंदीदा शो 'द जंगल बुक' (The Jungle Book) की. दूरदर्शन ने कल ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी हैं कि 8 अप्रैल से से शुरू होने जा रहा है. दूरदर्शन (Doordarshan) के दोबारा प्रसारित हो रहे ये कार्यक्रम लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.
: बॉलीवुड के इस फेमस एक्टर के पूरे परिवार को हुआ कोरोना, इंस्टाग्राम पर किया खुलासा
#TheJungleBook on @DDNational - your favourite show everyday at 1 pm, starting from tomorrow (April 8). #IndiaFightsCornona pic.twitter.com/uhhLKCILw7
दूरदर्शन (Doordarshan) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'द जंगल बुक दूरदर्शन पर. देखिए अपना पसंदीदा शो हर रोज दोपहर 1 बजे. कल यानि 8 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है.' बता दें कि इससे पहले रामायण, महाभारत, ब्योमकेश बख्शी शक्तिमान जैसे टीवी शो चैनल पर वापसी कर चुके हैं.
शाम 5 बजे @DDNational पर वक्त है मशहूर निर्देशक रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित धारावाहिक 'बुनियाद' का।#Buniyaad pic.twitter.com/POsyl1D4Rv
वहीं दूरदर्शन ने दूसरा ट्वीट करते हुए बताया कि निर्देशक रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित शो 'बुनियाद' (Buniyaad) भी दोबारा प्रसारित किया जाएगा. इस ट्वीट में दूरदर्शन ने लिखा, 'शाम 5 बजे दूरदर्शन पर वक्त है मशहूर निर्देशक रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित शो बुनियाद का.'
: बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर करीम मोरानी को हुआ कोरोना, पहले 2 बेटियों की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
दूरदर्शन पर अस्सी नब्बे के दशक के ये धारावाहिक लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. वहीं सबसे पहले शुरू हुए 'रामायण' (Ramayan) की बात करें तो इस शो ने छोटे पर्दे पर रेटिंग के मामले मे भी ऐतिहासिक वापसी की है. तीन दशक पुराने इस शो ने कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा रेटिंग अपने नाम की है. रामायण की टीआरपी के टक्कर में अभी कोई भी शो नहीं है, साल 2015 से लेकर अब तक जनरल एंटरटेनमेंट कैटगरी के मामले में यह बेस्ट सीरियल बन चुका है. 90 के दशक में इस शो को देखने के लिए लोग टीवी के सामने बैठ जाते थे सड़के एवं गलियां सुनसान हो जाती थी. इस शो में एक्टर अरुण गोविल ने राम दीपिका ने सीता का किरदार निभाया था.
function ytHO6Jf_XpeAQ(){var p = new YT.Player("div_HO6Jf_XpeAQ", {height: document.getElementById("div_HO6Jf_XpeAQ").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_HO6Jf_XpeAQ").offsetWidth,videoId: "HO6Jf_XpeAQ"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytHO6Jf_XpeAQ");