बिग बी को याद आई अपने पिता की लिखी हुई कविता, वीडियो के जरिए किया फैंस के साथ शेयर

बॉलीवुड के शहंशान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. कभी वह अपने पुराने फोटोज शेयर करते हैं तो कभी लेख लिखते हैं. हाल ही में एक्टर को अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता याद आई. जिसे उन्होंने उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपने फैंस के साथ साझा किया है.

Someone called out to me thus - 'dude' ! So looked it up .. "Dude a slang between men, meaning "guy" or "man." In 19th Century dude term for a dandy - well-groomed and fancily-dressed young man." Rolling on the floor laughingRolling on the floor laughingRolling on the floor laughing I'm laughing it out going berserk - dandy ?!
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on Feb 23, 2020 at 3:35am PST

इस वीडियो में एक्टर कविता सुनाते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर वीडियो में कहते हैं - 'है अंधेरी रात पर, दीया जलाना कब मना है, क्या घड़ी थी एक भी चिंता नहीं थी पास आई, कालिमा तो दूर छाया भी पलक पर थी न छाई आंख से मस्ती झपकती, बात से मस्ती टपकती, थी हंसी ऐसी जिसे सुन बादलों ने शर्म खाई, वो गई तो ले गई उल्लास के आधार मानक, पर अधीरता के समय भी मुस्कुराना कब मना है.' इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही एक्टर ने लिखा है - 'मैं बाबूजी और उनकी कविता को याद करता हूं, जो आशा भरी और शक्ति सम्पूर्ण है. गाने की धुन बिलकुल वैसी है जैसे बाबूजी कवि सम्मेलनों में गाकर सुनाया करते थे. इस दौरान मैं उनके साथ होता था.'
T 3495 - I reminisce my Father and his poem, which expresses hope and strength. The singing is exactly how Babu ji recited it at Kavi Sammelans, which I attended with him.
बाबूजी और उनकी आशा भारी कविता को याद करता हूँ । बाबूजी कवि सम्मेलनों में ऐसे ही गा के सुनाया करते थे । pic.twitter.com/CKKtroXA4H
- Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 8, 2020
बिग बी के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही इस कविता की तारीफ़ भी कर रहे हैं. इससे पहले बिग बी ने सिनेमा के नामी सितारों के साथ मिलकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी. जिसे एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया था. जिसमें सभी सितारे मिलकर लोगों से घर के अंदर रहने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं.
When you see that the cause is greater than the idea you dreamt of .. there is just immense joy and gratitude for all my colleagues and friends in the making of this historic effort ! WE ARE ONE and WE SHALL OVERCOME ! Jai Hind ! जब विषय देश हित का हो, और आपका संकल्प आपके सपने से भी ज़्यादा विशाल हो ; तब फिर इस ऐतिहासिक प्रयत्न का उल्लहास और कृतज्ञ भाव, अपने फ़िल्म उद्योग के सह कलाकारों और मित्रों के लिए ! हम एक हैं ... टल जाएगा, ये संकट का समाँ ! नमस्कार ! जय हिंद !
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on Apr 6, 2020 at 10:49am PDT

वीडियो के आखिर में अमिताभ बच्चन अपने दर्शकों से कहते हैं- 'हम सभी ने मिलकर यह फिल्म बनाई, लेकिन हममें से कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकला. हर कलाकार ने अपने घर में अपने-अपने हिस्से की शूटिंग की. घर से कोई बाहर नहीं निकला. आप भी कृपया घर के अंदर रहें. इस वायरस से खुद को सुरक्षित रखने का यही एकमात्र तरीका है. घर में रहो, सुरक्षित रहो.'
“In the rush to return to normal, use this time to consider which parts of normal are worth rushing back to" ~ DH सामान्य हो जाने की दौड़ की आपाधापी में , हमें ये समय इस्तेमाल करना चाहिए , ये सोचने के लिए , की वो कौन सी चीज़ें हैं जो सामान्य होने लायक़ हैं ~ अब
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on Apr 5, 2020 at 7:09am PDT

बात करें वर्क फ्रंट की तो अमिताभ बच्चन के पास 'चेहरे', 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र' और 'गुलाबो-सिताबो' जैसी फिल्में शामिल हैं.

अन्य समाचार