सरकार ने कहा- मटन, चिकेन खाने से नहीं फैलता है कोरोना, डरने की जरुरत नहीं

कोरोना वायरस की वजह से अगर आप मांस मछली नहीं खा रहे है तो आप निश्चिंत होकर इसका सेवन कर सकते हैं. बिहार के पशुपाल विभाग ने बकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर के यह साफ कर दिया है कि मांस, मछली, मटन हो या अंडा इसका सेवन करिए कोरोना और बर्ड फ्लू की वजह से डरने की कोई जरूरत नहीं है.

बिहार सरकार के कतृषि सचिव एन सरवणा ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर ये जानकारी दी है कि कृषि और पशुपालन क्षेत्र लॉकडाउन से बाहर रहेंगे. मांस-मछली की दुकानें खुली रहेंगी. पशुओं के चारा और कृषि से जुड़े हुए सामग्री के लाने ले जाने पर को नहीं रहेगी.. कोरना वायरस का संक्रमण मांस मछलियों से जुड़ा नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय पॉल्ट्री अभी खाने के लिए सुरक्षित हैं ऐसे में कोरोना संक्रमण के दौरान मांस मछली खाने में कोरोना संक्रमण को कोई संबंध नहीं है.

कृषि को लेकर जानकारी देते हुए सचिव ने बताया कि गेहूं की फसल कटने का समय हो गया है ऐसे में कृषि से जुड़े हुए काम लॉकडाउन से बाहर हैं और किसानों को फसल काटने की छूट है. इसके लिए किसानों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं जिसमें सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर काम करना है. किसानों के पुआल जलाने पर भी राज्य सरकार काफी गंभीर है. कोई भी किसान फसल अवशेष को ना जलाएं इसको लेकर सभी जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है.
स्त्रोतः-https://hindi.news18.com/news/bihar/patna-government-of-bihar-released-new-circular-about-agriculture-and-animal-husbandry-regarding-lockdown-situation-braa-bramk-2997088.html

अन्य समाचार