डाक विभाग दे रहा कई आवश्यक सेवाएं

जमुई। कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई आपात स्थिति एवं लॉकडाउन के बीच जिले में भारतीय डाक द्वारा आवश्यक सेवाएं लोगों को मुहैया कराई जा रही है। भारत सरकार द्वारा डाक सेवा को भी आवश्यक एवं आपातकालीन सेवाओं के दायरे में रखा गया है।

जिले के प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि इस संकट के दौर में जिले वासियों को डाक विभाग की ओर से हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयत्न किया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान शारीरिक दूरी की अहमियत को देखते हुए डाक विभाग घर पर जाकर सेवाएं दे रहा है। ताकि शारीरिक दूरी का पालन करते हुए इस आपदा से निपटा जा सके। बताया कि लॉकडाउन के कारण बाहर जाने वाले पत्र पार्सल आदि को अभी स्वीकार नहीं किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर जो लोग पत्र एवं पार्सल बुक कराने आते हैं उन्हें स्वीकार कर आवश्यक तौर पर वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा डाक विभाग द्वारा अन्य कई सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें ई-पोस्ट, ई-मनीआर्डर जैसी मुख्य सेवाएं शामिल है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से लोगों को आधार आधारित दूसरे राष्ट्रीयकृत बैंक के रुपये का भुगतान एइपीएस जैसी डिजिटल सेवाओं के माध्यम से जिला के प्रधान डाकघर द्वारा किया जा रहा है। इन सेवाओं से अलग ऊर्जा बचाने को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत डाक विभाग द्वारा एलइडी सीलिग फैन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी कीमत 1110 रुपये है।

अन्य समाचार