नई दिल्ली टीम डिजिटल। लॉक डाऊन के हटने में अब सिर्फ एक हफ्ता बचा है, मगर सरकार की परेशानियां अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोरोना के मामलों में नौ गुना बढ़ोत्तरी हो चुकी है। जानकार दावा कर रहे हैं कि देश को वापस पहले की तरह खोलने का सवाल ही पैदा नहीं होता। अलबत्ता पूरे देश में एक भी राज्य ने इस बारे में सम्मति नहीं दी। केंद्र सरकार लॉक डाऊन खोले या नहीं मगर मध्य प्रदेश समेत आठ राज्यों ने इसे बढ़ाने का खुला ऐलान कर दिया है। ऐसे में सरकार के लिए लॉक डाऊन हटाने का ये आखिरी हफ्ता वैठकों के दौर में बीत रहा है।
डॉक्टरों के लिए सोनू सूद ने खोले अपने होटल के दरवाजे, इस तरह कर रहे हैं सरकार की मदद
21 को खुलेगा लॉक डाऊन, सस्पेंस बरकरार मोदी ने फिलहाल तक 21 दिनों के लॉक डाऊन को खोलने को लेकर कोई भी टिप्पणी नहीं की है। इस बीच देश भर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बाद विपक्षी दलों से वीडियो क्रांफ्रेंसिंग करके वो देश का मिजाज भांपने की कोशिश कर चुके हैं। मंत्रि मंडल समून ने स्कूल, कॉलेज और शॉपिंग माल्स को 15 मई तक बंद रखने की पुरजोर सिफारिश की है। वहीं किसी भी सूरत में 14 अप्रैल के लॉक डाऊन के खुलने के बाद भी इन पर रोक के संकेत लगातार मिल रहे हैं। एक दिन पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में भी अगले चार सप्ताह तक सार्वजनिक कामकाज को रोके रखने की बात सामने आई है।
Coronavirus: Twitter के सह-संथापक जैक डॉर्सी राहत कार्यों के लिए देंगे एक अरब डॉलर
11 अप्रैल की बैठक में निकलेगा अंतिम निर्णय अभी 11 तारीख को प्रधानमंत्री दोबारा सभी राज्यों के प्रमुखों के साथ बैठक करने के बाद कोई अंतिम निर्णय लेंगे। इसी बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूबे के 15 जिलों को पूरी तरह लॉक करने और किसी भी हाल में किसी के सड़क पर निकलने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। बाकी राज्य में भी किसी के भी बिना मास्क के बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। फिलहाल पूरे देश की नजर पीएम की 11 तारीख की बैठक और उसके निर्णय पल टिकी है।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश, कोरोना वायरस टेस्ट के लिए प्राइवेट लैब लोगों से न लें पैसे
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...