नियमों की अवहेलना करने वाले डीलरों के खिलाफ होगी कार्रवाई

सहरसा। प्रखंड सभागार में बुधवार को जविप्र डीलरों की आयोजित बैठक में अधिकारियों ने कहा कि सरकारी निर्देशों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जिला लेखा पदाधिकारी सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकारी स्तर पर राशन कार्डधारियों को नियमित मिलने वाला राशन अगले तीन माह तक देने का निर्देश दिया गया है।
बीडीओ, सीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने एजीएम एसएफसी से जानकारी लेते हुए सरकारी आदेशों का समय से अनुपालन किए जाने की बात कही। अंचलाधिकारी अनंत कुमार ने जविप्र डीलरों को जानकारी देते कहा कि प्रतिमाह राशन कार्डधारी लाभुकों को नियमित मिलने वाले राशन के अलावा लॉकडाउन के दौरान तीन माह का अलग से राशन दिये जाने की व्यवस्था की गई है। सभी राशन कार्डधारियों को माह अप्रैल, मई, जून 2020 तक राशि लेकर मिलने वाली प्रति माह राशन के अलावा प्रति यूनिट पांच किलो मुफ्त में राशन दी जानी है। वरीय पदाधिकारी ने सभी डीलरों को कोरोना वायरस संक्रमण ऐसे महामारी के समय ईमानदारी का निर्वहन करते सेवा भावनाओं के साथ उपभोक्ताओं को सही वजन के साथ राशन मुहैया कराने को कहा गया है। अंचलाधिकारी अनंत कुमार सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनन्त कुमार ने डीलरों से शारीरिक दूरी का अनुपालन करते संक्रमण से बचाव के लिए साबुन से हाथ धोने या सैनिटाइज किये जाने की सलाह दी। डीलरों ने एसएफसी गोदाम से हाथ सिलाई वाली बोरी सहित वजन कम रहने की शिकायत करते हुए वितरण केंद्र पर संक्रमण से बचाव के लिए होने वाले खर्च की मांग की है। एजीएम प्रमोद मंडल ने सही वजन दिये जाने का भरोसा दिलाया। बीडीओ दीपक राम ने डीलरों को सरकारी आदेश और निर्देशों का अनुपालन नहीं किये जाने की उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत मिलने पर आपदा के तहत कार्रवाई किए जाने की बात कही। बैठक में कार्यपालक सहायक जटाशंकर कुमार, ज्ञानेश्वर यादव, रणधीर सिंह, विजय भूषण , पंकज, राजीव, आलोक, गजेन्द्र सहित कई उपस्थित थे।

अन्य समाचार