कर्नाटक में कोरोना के 6 नए मामले, राज्य में कुल संख्या 181 हुई

भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से कोहराम मचा रखा है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक कोरोना के कहर से कोई नहीं बचा. लाखों लोग इस वायरस के चपेट में हैं, तो वहीं हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. भारत में भी 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. और करीब 5000 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों और रिसर्च को ट्रैक कर रही अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के मुताबिक, 8 अप्रैल तक दुनियाभर में कोरोना वायरस के कंफर्म केसों की संख्या 14,29,437 है. इसमें से लगभग 3 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं, पूरी दुनिया में 82,070 से ज्यादा लोग इस महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं.
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम तुगलकाबाद इलाके में करवा रहा सैनिटाइजेशन
South Delhi Municipal Corporation sanitizes Tughlakabad area as #COVID19 cases rise to 576 in the national capital. pic.twitter.com/27ZUV7YeND
हरियाणा के कोरोना के अब तक कुल 141 मामले सामने आए
Till date 141 confirmed cases of #COVID19 have been reported in the state (including 10 foreign nationals and 51 from other states); 17 people have been discharged so far, 2 deaths have been reported in the state: Health Department, Govt of Haryana pic.twitter.com/Z4aRHPinYX
दिल्ली के सभी सांसदों के साथ CM केजरीवाल कर रहे बैठक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के सभी सांसदों (राज्यसभा और लोकसभा दोनों) के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे हैं.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal is holding a meeting via video-conferencing, with all the MPs (both Rajya Sabha and Lok Sabha) of Delhi, over #Coronavirus. pic.twitter.com/BZr1sb1VeJ
कर्नाटक में कोरोना के 6 नए मामले
कर्नाटक में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए. राज्य में कुल मामलों की संख्या 181 हुई.
6 new cases reported from 5pm yesterday till 12 noon today. Total cases in the state are 181 including 5 deaths and 28 cured cases: Health Department, Government of Karnataka. #COVID19
भोपाल में आज कोरोना के 8 नए मामले सामने आए
भोपाल में आज कोरोना के 8 नए मामले सामने आए. भोपाल में कुल मामलों की संख्या 91 हुई.
Eight fresh cases of #COVID19 have emerged in Bhopal today, taking total cases to 91 in the capital of Madhya Pradesh. While one person has died due to the disease, two others have been cured/discharged: Bhopal Chief Medical & Health Officer Dr Sudhir Kumar Dehariya
पुणें में आज 3 और कोरोना संक्रमित लोगों की मौत
पुणें में आज 3 और कोरोना संक्रमित लोगों की मौत, जिलें में मौतों की कुल संख्या 13 हुई.
3 more people, who were #Coronavirus positive, have died today in Pune. They also had co-morbid conditions. Total death toll in the city rises to 13: Shekhar Gaikwad, Municipal Commissioner of Pune Municipal corporation https://t.co/av225M8QKH
PM मोदी सदन के नेताओं के साथ कर रहे चर्चा
कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए दोनों सदनों के नेताओं के साथ कर रहे चर्चा.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi held a meeting with floor leaders of parties whose combined strength in Lok Sabha and Rajya Sabha adds up to 5 MPs, via video conferencing today, on #COVID19 situation in the country. pic.twitter.com/62LkzLGhYE
दिल्ली में कोरोना के 51 नए मामले
दिल्ली में कोरोना के 51 नए मामले सामने आए. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 576 हुई.
51 new #Coronavirus positive cases have been reported in Delhi today (including 35 with history of travel to a foreign country, 4 from Markaz and 2 deaths). The total number of positive cases in the union territory now stands at 576. pic.twitter.com/QMUJebu2M3
गुजरात में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 179 हुई
गुजरात में कोरोना के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 179 हुई. जिसमें 16 मौत और 25 लोग ठीक होकर लौट चुके है.
Total number of #COVID19 cases rises to 179 in the state which includes 16 deaths and 25 cured cases: Health and Family Welfare Department,Government of Gujarat pic.twitter.com/m8VPxsYWCo
महाराष्ट्र में कोरोना के 60 नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना के 60 नए मामले सामने आए. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1078 हुई.
Number of #COVID19 cases has reached 1078 in Maharashtra as 60 more people tested positive today. 44 fresh cases have been found under Brihanmumbai Municipal Corporation area, 9 under Pune Municipal Corporation area, 4 in Nagpur, & 1 each in Ahmednagar, Akola & Buldhana.
इंदौर में 49 साल के कोरोना मरीज की मौत
मध्य प्रदेश के इंदौर में श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एक 49 साल के कोरोना मरीज की मौत, अब तक राज्य में कुल 16 लोगों की मौत हुई.
A 49-year-old #COVID19 patient dies at Sri Aurobindo Institute of Medical Sciences in Indore, Madhya Pradesh, taking total deaths due the disease to 16 in the district.
हरिद्वार में कोरोना का एक नया मामला सामने आया
हरिद्वार में कोरोना का एक नया मामला सामने आया, वहीं राज्य में कुल कुल मामलों की संख्या बढ़कर 32 हुई.
Uttarakhand: One #Coronavirus positive case found in Haridwar today. A total of 32 positive cases have been recorded in the state so far, including 5 discharged people. pic.twitter.com/2NHeEdHGTH
दिल्ली में अब तक कुल 576 पॉजिटिव मामले सामने आए
दिल्ली में अब तक कुल 576 पॉजिटिव मामले हैं, जिनमें से 35 ICU में हैं और 8 वेंटिलेटर पर हैं.
There are a total of 576 positive cases in Delhi so far, 35 of them are in ICU and 8 on ventilator: Delhi Health Minister Satyendar Jain #Coronavirus pic.twitter.com/378HDcUUjn
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 15 नए मामले
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 329 हुई.
15 new #Coronavirus positive cases reported in the state from 6 PM yesterday till 9 AM today - 6 each in Nellore and Krishna & 3 in Chittoor. Total number of positive cases in the state is 329 (including 6 discharged persons & 4 deaths): Andhra Pradesh nodal officer Arja Srikanth
महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1018 हुई
धारावी में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए. धारावी में अब तक कुल 9 मामले सामने आ चुके है. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1018 हुई.
Maharashtra: Number of #COVID19 cases rises to 9 in Mumbai's Dharavi, with two more men testing positive at Mukund slum & Dhanwada Chawl. According to Union Health Ministry, total cases have surged to 1018 in the state while 64 people have succumbed to the disease.
सीएम योगी ने 56 फायर टेंडर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने फेज-1 के 56 फायर टेंडर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, ये सभी फायर टेंडर सेनिटाइजेशन के काम में लगेंगे.
Lucknow: Chief Minister Yogi Adityanath inaugurates 56 fire tenders in the phase 1 today. These fire tenders will be used for sanitisation work amid #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/Ual6TOvmz2
देश में कोरोना कन्फर्म मामले 5194 हुए
भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 5194 हुई (इसमें 4643 सक्रिय मामले, 401 लोग ठीक/डिस्चार्ज हुए और 149 मौतें शामिल हैं.
India's total number of #Coronavirus positive cases rise to 5194 (including 4643 active cases, 401 cured/discharged people and 149 deaths): Ministry of Health and Family Welfare Increase of 773 new #COVID19 cases and 10 new deaths recorded in last 24 hours. pic.twitter.com/QkTsXR9RQA
राजस्थान में कोरोना के 5 नए मामले
राजस्थान में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए है. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 348 हो गई है.
#COVID19 cases rise to 348 in Rajasthan, with five more people testing positive in Bikaner, Banswara & Jaipur. The fresh cases are contacts of COVID-19 patients: Rajasthan Health Department
पुणे में 44 साल के एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत
पुणे में 44 साल के एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई, वह मधुमेह से पीड़ित थे. इसके साथ, शहर में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
A 44-year-old man dies of #COVID19 in Pune, Maharashtra. He was suffering from diabetes. With this, death toll due to the disease reaches 9 in the city: Health Officials in Pune
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक ASI का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक अस्सिटेंट सब-इंस्पेक्टर का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. बुखार की शिकायत पर पिछले हफ्ते उनका टेस्ट किया गया था और 7 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट आई. उन्हें एम्स में शिफ्ट कर दिया गया है, उनके परिवार को होम-क्वारंटाइन रहने को कहा गया है.
One Assistant Sub-Inspector (ASI) with Delhi Traffic Police has tested positive for #COVID19. He was tested last week when he complained of fever and his reports came on April 7. He has been shifted to AIIMS, his family has been asked to be on home quarantine: Delhi Police pic.twitter.com/XjDpRqZP6I
अरुणाचल प्रदेश में 8 अप्रैल को सुबह 7 बजे तक कुल 179 सैंपल लिए गए है, नेगेटिव रिपोर्ट- 159, पॉजिटिव रिपोर्ट-1, रिपोर्ट का इंतजार-19.
Arunachal Pradesh as on 8th April 7 am - total samples collected: 179, negative results: 159, positive result: 1, results awaited: 19: Arunachal Pradesh CM Pema Khandu (file pic) pic.twitter.com/CcZojvlRfK
मध्यप्रदेश में 318 केस
मध्यप्रदेश में कोरोना के 318 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 61 नए केस सामने आए हैं. वहीं 23 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 16 लोग इंदौर से हैं.
COVID-19: पिछले 24 घंटों में 508 नए केस-13 मौतें, अब तक 4,789 केस
भारत में महाराष्ट्र में सबसे बुरा हाल
महाराष्ट्र में मंगलवार को 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 150 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि यहां 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं, महाराष्ट्र में अब तक 1000 से ज्यादा संक्रमित मामले हो गए हैं. मंगलवार को केवल मुंबई में 100 नए मामले सामने आए हैं.
गुजरात पुलिस लोगों के बीच कोरोना वायरस को लेकर चला रही जागरूकता अभियान
Gujarat: Police are spreading awareness about #Coronavirus among the people in Surat, by displaying posters. pic.twitter.com/xquHfGhagY
कोरोना वायरस LIVE : अमेरिका में 24 घंटे में करीब 2000 लोगों की मौत
समाचार एजेंसी एएफपी ने जॉन्स हॉपकिन्स के हवाले से बताया है कि अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोनोवायरस की वजह से लगभग 2,000 मौतें हुई हैं.

अन्य समाचार