ब्राजील ने PM मोदी की तारीफ, कहा आप हमारे लिए हनुमान की तरह संजीवनी भेजे हैं 'शुक्रिया'

कोरोना वायरस के कहर से भारत समेत विश्व के ज्यादातर देश इससे प्रभावित हैं. भारत द्वारा विश्व के देशों में मलेरिया के दवा को निर्यात करने पर रोक हटाने के बाद से अमेरिका समेत ब्राजील ने भारत को इसके लिए आभार जताया है. साथ ही अंतराष्ट्रीय बिरादरी ने इसको लेकर भारत की तारीफ की है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनालंड ट्रंप के बाद अब ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारा ने कोरोना संक्रमितों के इलाज में मदद देने के लिए उन्होंने शुक्रिया कहा है.

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिख कर उनका शुक्रिया अदा किाय है. इस चिठ्ठी में भारत ब्राजील के बीच दोस्ती और भारत के मददगार साबित होने का जिक्र किया गया है. उन्होंने अपने चिट्ठी में लिखा है कि कोरोना वायरस जैसे महामारी के समय में जिस तरह भारत ने ब्राजील की मदद की है वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा रामायण में हनुमान जी ने राम के भाई लक्षमण की जान बचाने के लिए संजीवनी लाकर किया था.

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की है. इसपर ट्रंप ने कहा है कि मैंने पीएम मोदी से पूछा कि क्या वो दवाई दैंगे? वो शानदार हैं. उन्होंने अमेरिका की मदद की. अमेरिका में एक न्यूज चैनल से बात करते हुए ट्रंप ने कहा है कि भारत ने अपनी जरूरत के लिए हाइड्राक्सीक्लोरोक्वीन दवाई के निर्यात पर रोक लगाथी लेकिन पीएम मोदी सही है उन्होंने मदद की.
स्त्रोतः-https://hindi.news18.com/news/nation/brazil-president-bolsanaro-uses-ramayana-reference-of-sanjeevani-booti-while-getting-hydroxychloroquine-form-india-2996374.html

अन्य समाचार