कोरोना के क-हर के बीच इंडिगो अपनी लागत से देगी हवाई सेवा

देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. ऐसे में लगो जहां है वहीं फंस गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था. जोकि 14 अप्रैल को समाप्त होने की बात कही जा रही है अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इधर बजट एयरलाइन इंडिगो ने मंगलवार को कहा है कि वह कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र के प्रयासों के तहत 30 से अधिक राहत उड़ानों के निशुल्क संचालन की प्रक्रिया में हैं.

एयललाइंस ने साफ साफ कहा है कि ये उड़ाने कंपनी के द्वारा अपने खर्चे पर संचालित की जाएगी. इसको लेकर इंडिगो के मुक्य कार्यकारी अधिकारी रोनजॉय दत्ता ने कहा है कि देश के हर कोने में स्वास्थ कर्मचारियों के लिए चिकित्सा आपूर्ति की तत्काल पहुंच स्थापित किया जाना कितना महत्वपूर्ण है. हम इस आर्पूति श्रृंखला में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आभारी है. उन्होंने यह भी कहा है कि इंडिगो के कर्मचारी एयर इंडिया में हमारे सहयोगियों को उससाहसी कार्य के लिए सलाम करना चाहेंगे जो विदेशों में फंसे भारतीयों और अन्य नागरिकों को निकालने में लगे हुए हैं.

पूरे देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 5194 मरीजो की पुष्टि हुई है तो वहीं इस बीमारी से 149 लोगों की मौ-त हो गई है. साथ ही इस बीमारी से 401 लोग ठीक होकर घर चले गए हैं. पिछले 24 घंटों में देश में 773 नये मरीजों की पुष्टि हुई है.
स्त्रोतः- https://www.bhaskarhindi.com/business/news/indigo-will-run-relief-flights-at-its-own-cost-120290

अन्य समाचार