शब-ए-बारात पर घर में इबादत करें: अल्पसंख्यक मंत्री नकवी

नई दिल्ली (New Delhi) . केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मुस्लिम समुदाय से शब-ए-बारात के मौके पर लॉकडाउन (Lockdown) और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोगों को अपने घरों पर ही इबादत करनी चाहिए. मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के साथ कई धार्मिक गुरुओं ने भी शब-ए-बारात के दिन लॉकडाउन (Lockdown) का ईमानदारी से पालन करने की अपील की है. शब-ए बारात इस बार 8-9 अप्रैल की रात को है. इस्लामिक कैलेंडर में इस रात को पवित्र माना जाता है और रात को मस्जिद में इबादत करते हैं. मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि केंद्रीय वक्फ परिषद के जरिये सभी राज्यों के वक्फ बोर्डों को भी निर्देश दिया है.

पटना में मस्जिद में छिपे विदेशी नागरिकों ने कोरोना टेस्ट कराने से किया इंकार
बोर्ड लॉकडाउन (Lockdown) और सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों का पालन करने में प्रशासन की मदद करे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरा देश लॉकडाउन (Lockdown) और सामाजिक दूरी का गंभीरता से पालन कर रहा है. नागरिक के तौर पर किसी भी तरह की लापरवाही हमारे परिवार, पूरे समाज और मुल्क के लिए परेशानी बढ़ा सकती है. कोरोना संकट से निपटने के लिए दिशा निर्देशों का पूरी ईमानदारी से पालन करना चाहिए.

अन्य समाचार