लखनऊ में सीएम योगी ने 56 फायर टेंडर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में फेज-1 के 56 फायर टेंडर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सभी फायर टेंडर सैनिटाइजेशन के काम में लगेंगे।
Lucknow: Chief Minister Yogi Adityanath inaugurates 56 fire tenders in the phase 1 today. These fire tenders will be used for sanitisation work amid #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/Ual6TOvmz2
तमिलनाडु: मदुरै में सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं लोग
तमिलनाडु के मदुरै में कोरोना वायरस महामारी के दौरान मदुरै कॉरपोरेशन लोगों को 100 रुपये में 14 सब्जियों का एक खास पैकेज दे रही है। इस पैकेज को लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करे रहे हैं।
राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 348 हुई, 5 नए मामले आए सामने
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीकानेर, बांसवाड़ा और जयपुर में 5 और लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 348 हो गई है।
देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे के भीतर 773 नए केस आए सामने, अब तक 149 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 773 मामले सामने आए हैं। इसी 24 घंटे के भीतर 10 लोगों की मौत भी हुई है। देश में करोना से अब तक कुल 149 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं करोना के कुल मरीजों की संख्या 5194 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है।
India's total number of #Coronavirus positive cases rise to 5194 (including 4643 active cases, 401 cured/discharged people and 149 deaths): Ministry of Health and Family Welfare Increase of 773 new #COVID19 cases and 10 new deaths recorded in last 24 hours. pic.twitter.com/QkTsXR9RQA
सीएम केजरीवाल दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली के सभी सांसदों के साथ बैठक करेंगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के सभी सांसदों (राज्यसभा और लोकसभा दोनों) के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक करेंगे।
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal to hold a meeting via video-conferencing, with all the MPs (both Rajya Sabha and Lok Sabha) of Delhi, today at 12:00 PM over #Coronavirus. (file pic) pic.twitter.com/lb8wTSzTEK
राज्स्थान में कोरोना वायरस के 5 नए मामले आए सामने, राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 348 हुई
#COVID19 cases rise to 348 in Rajasthan, with five more people testing positive in Bikaner, Banswara & Jaipur. The fresh cases are contacts of COVID-19 patients: Rajasthan Health Department
जम्मू-कश्मीर: सोपोर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के गुलबाद इलाके में मुठभेड़ सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। 22 राष्ट्रीय राइफल्स, सोपोर पुलिस और 179 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।
Jammu and Kashmir: Encounter started in Gulabad area of Sopore in Baramulla district earlier today. 22 Rashtriya Rifles, Sopore Police and 179 Central Reserve Police Force are carrying out the operation. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/t2ALNJVuwf
महाराष्ट्र: पुणे में 44 साल के व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत
A 44-year-old man dies of #COVID19 in Pune, Maharashtra. He was suffering from diabetes. With this, death toll due to the disease reaches 9 in the city: Health Officials in Pune
जम्मू-कश्मीर: 6 कोच को क्वारंटाइन/आइसोलेशन फैसिलिटी के रूप में तैयार किया गया
जम्मू-जम्मू रेलवे प्राधिकरण ने 6 कोच को क्वारंटाइन/आइसोलेशन फैसिलिटी के रूप में तैयार किया है। हर कोच में 9 केबिन हैं, 1 केबिन मेडिकल स्टॉफ के लिए है बाकी के 8 केबिन कोविड-19 के मरीजों केलिए हैं।
शब-ए-बारात पर दिल्ली के उपराज्यपाल की अपील, अपने घरों से बाहर ना निकलें
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि शब-ए-बारात पर अपने घरों से बाहर न निकलें और इसके बजाय अपने परिवार की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें। सभी को ऐसे किसी भी व्यवहार से बचना चाहिए जो कोरोना वायरस से लड़ने के सुरक्षा दिशानिर्देशों के साथ समझौता करता हो।
People are requested not to step out of their houses and instead pray for their family's safety. Everyone should desist from any behaviour that compromises with the safety guidelines for battling #COVID19: Delhi Lt Governor Anil Baijal's appeal regarding Shab-E-Barat (file pic) pic.twitter.com/KRi5DgHcG4
बिहार: मुजफ्फरनगर के अस्पताल में इस साल अब तक चमकी बुखार से 6 बच्चे भर्ती कराए गए, एक की मौत
बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के कारण इस साल अब तक मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 6 बच्चों को भर्ती कराया गया है। इन 6 में से 3 बच्चों का आभी भी इलाज जारी है। दो बच्चों को छुट्टी दे दी गई और 1 की मौत हो गई।
Bihar: 6 children have been admitted at Shrikrishna Medical College & Hospital, Muzaffarpur this year so far due to Acute Encephalitis Syndrome (AES). Out of these 6, 3 are still under treatment, 2 have been discharged & 1 died.
नागपुर: तब्लीगी जमात से जुड़े 8 विदेशी नागरिकों के खिलाफ केस दर्ज
महाराष्ट्र के नागपुर में तब्लीगी जमात से जुड़े 8 विदेशियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम और पर्यटक वीजा नियमों के उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज किया गया है। वे शहर की एक मस्जिद में ठहरे हुए थे और उन्हें छोड़ दिया गया था।
8 foreigners linked to Tablighi Jamaat have been booked for violating the Foreigners Act & the tourist visa norms in Nagpur, Maharashtra. They were staying at a mosque in the city & have been quarantined: Jayesh Bhandarkar, Senior Police Inspector, Tehsil Police Station in Nagpur pic.twitter.com/kY6rrm4UIG
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ASI में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि
दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक एएसआई में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। बुखार की शिकायत के बाद पिछले हफ्ते एएसआई का टेस्ट किया गया था और 7 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट आई। उन्हें एम्स में शिफ्ट कर दिया गया है, उनके परिवार को होम-क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है।
The colony, where he lived, is under strict lockdown now. Police is trying to establish his contacts and how did he get infected with #COVID19: Delhi Police https://t.co/FnzVhuafBa
अरुणाचल प्रदेश में 8 अप्रैल तक सुबह 7 बजे तक 179 सैंपल इकट्ठा किए गए
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बताया कि राज्य में 8 अप्रैल को सुबह 7 बजे तक कुल 179 सैंपल इकट्ठे किए गए हैं। 159 नेगेटिव रिपोर्ट आई है, एक पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। वहीं 19 रिपोर्ट का इंतजार है।
मुंबई: बायकुल्ला सब्जी मंडी में लोगों ने सामाजिक दूरी को किया नजरअंदाज
मुंबई के बायकुल्ला सब्जी मंडी में आज सुबह खरीदारी करने आए लोग सामाजिक दूरी को नजरअंदाज करते दिखे। मंडी में तैनात पुलिस कर्मी लोगों से सामाजिक दूरी का पालन कराते नजर आए।
बिहार में कोरोना वायरस के 4 नए मामले आए सामने, राज्य में मरीजों की संख्या 38 हुई
#COVID19 cases surge to 38 in Bihar, with four more people testing positive yesterday in Siwan and Begusarai (two in each district). Their travel history is being ascertained: Principle Secretary, Bihar Health Department
यूपी: सरकार ने पुलिस कर्मियों को 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस देने का फैसला किया
उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस कर्मियों को 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस देने का फैसला किया है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह और सूचना) अवनीश अवस्थी ने इसकी जानकारी दी। इसके लिए लिखित आदेश जल्द ही जारी किए जाएंगे।
यूपी: लॉकडाउन की वजह से कारखोनों के बंद होने से मथुरा में यमुना का पानी साफ दिख रहा
# Mathura: Water in Yamuna river looks cleaner as industrial units remain shut amid #Coronaviruslockdown. pic.twitter.com/351jeyFkQL
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 22 नए मामले आए सामने, राज्य में मरीजों की संख्या 173 हुई
22 more persons have tested positive for #Coronavirus in Madhya Pradesh's Indore, taking the total number of cases in the district to 173. 15 people have died due to Coronavirus, so far in the district: Mahatma Gandhi Memorial Medical College, Indore
अमेरिका में कोरोना वायरस से कोहराम, 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 2000 लोगों की गई जान
United States reports nearly 2,000 #Coronavirus deaths in last 24 hours: AFP news agency quoting Johns Hopkins
हरियाणा: कोरोना के मामले सामने आने के बाद फरिदाबाद में 13 जगहों को कंटोनमेंट घोषित किया गया
हरियाणा के फरिदाबाद में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद 13 जगहों को कंटोनमेंट घोषित किया गया है, ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके।
13 areas have been declared as containment zones for all the purposes and objectives as prescribed in the protocol of #COVID19, to prevent its spread in the adjoining areas: Faridabad district administration, Haryana pic.twitter.com/vEA9DZQWwh
चंडीगढ़ में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना जरूरी करार दिया गया
Use of mask/cloth on face or mouth in public places is mandatory for the people in Chandigarh: Department of Public Relations, Chandigarh #COVID19
कोरोना संकट के बीच ट्रंप का WHO पर निशाना- कहा, चीन पर ज्यादा दे रहा है ध्यान, फंडिंग पर लगाएंगे रोक
कोरोना वायरस ने अमेरिका में कोहराम मचा रखा है। हर दिन यहां पर रिकॉर्ड मौतें हो रही हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस जानलेवा बीमारी से निपटने में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ चीन पर ज्यादा ध्यान दे रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "विश्व स्वास्थ्य संगठन को अमेरिका से बड़े पैमाने पर राशि मिलती है। जब मैंने चीन के लिए यात्रा पर बैन लगाया तो वह (डब्ल्यूएचओ) मुझसे असहमत थे और उन्होंने ने मेरी आलोचना की। वह कई चीजों के बारे में गलत थे। ऐसा लग रहा है कि उनका चीन पर ज्यादा ध्यान है। हम डब्ल्यूएचओ पर खर्च की जाने वाली धनराशि पर रोक लगाने जा रहे हैं।"
World Health Organization receives vast amount of money from US, they criticized&disagreed with my travel ban, at the time I did it.They've been wrong about a lot of things.They seemed to be very China-centric. We're going to put a hold on money spent to WHO: US Pres Donald Trump pic.twitter.com/VFYlYJbsvu
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के गुलबाद इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। 22राष्ट्रीय राइफल्स, सोपोर पुलिस और 179 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।
Jammu and Kashmir: Encounter has started in Gulabad area of Sopore in Baramulla district. 22 Rashtriya Rifles, Sopore Police and 179 Central Reserve Police Force are carrying out the operation. More details awaited.