भारत में कोरोना के केस काम होने का नाम ही नहीं ले रहा. अब देशभर में कोरोना (Corona virus) के मामले अब 5100 को क्रॉस कर गए हैं. अकेले महाराष्ट्र में संक्रमण का आंकड़ा 1000 के पार पहुंच गया है.
तमिलनाडु में आज 69 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 690 पहुंच गए . दिल्ली में संक्रमण के आज 25 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 550 हो गई. तेलंगाना में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है यहां मंगलवार (Tuesday) को 40 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 404 हो गई है.
केरल में संक्रमण के मामलों में अब गिरावट दर्ज की जा रही है यहां मंगलवार (Tuesday) को सिर्फ दो नए शंकर के सामने आए. राजस्थान में आज संक्रमण के 27 मामले सामने आए और संक्रमित लोगों की संख्या 328 पहुंच गई. उत्तर प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 305 हो गई है. आंध्र प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 304 पहुंच गई है.
मध्यप्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 290 पहुंच चुकी है. गुजरात में 29 नए मामले मिलने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 175 पहुंच गई हैं. कर्नाटक में आज 12 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 175 तक पहुंच गई है. 14 प्रदेशों में आज संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया.