मुंबई (Mumbai) . बॉलिवुड ऐक्टर जीतेंद्र, धर्मेंद्र और विनोद खन्ना स्टारर फिल्म द बर्निंग ट्रेन का रीमेक बनाने की खबरे आई हैं. साथ ही फिल्म के रीमेक में ऋतिक रोशन लीड रोल में काम करते नजर आ सकते हैं. हालांकि, ऋतिक रोशन ने खुद आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान अभी नहीं किया है. फिलहाल कोरोना (Corona virus) के साथ लड़ाई में पूरे देश को लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है और सभी घरों के भीतर बंद हैं. हालांकि माना जा रहा है कि लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होते ही जैकी भगनानी और जूनो चोपड़ा इस फिल्म के रीमेक पर काम शुरू कर देंगे.
पोर्ट के अनुसार, जैकी और जूनो फिल्म के रीमेक को लेकर मन बना चुके हैं और ऋतिक का तकरीबन फाइनल किया जा चुका है. बस लॉकडाउन (Lockdown) के बाद उनके साथ ऑफिशियल लॉकइन करना बाकी है. उन्होंने अपने पिता रवि चोपड़ा के साथ ये फिल्म देखी थी. उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि मेरे पिता वीएफएक्स के लिए लॉस एंजेलिस गए थे जो उस वक्त अपने दौर से बहुत ज्यादा आगे की चीज थी. मैं उनकी दूरदर्शिता देख कर हैरान था और अब मैं इस फिल्म का अपना खुद का वर्जन बनाए जाने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. फिलहाल हम निर्देशक साइन करने को लेकर विचार कर रहे हैं." इस फिल्म की कहानी सुपर एक्सप्रेस नाम की एक ट्रेन की है जो दिल्ली से मुंबई (Mumbai) जा रही है. सफर के दौरान इस ट्रेन में आग लग जाती है और इसके बाद कहानी शुरू होती है.