सहरसा। महिषी प्रखंड क्षेत्र में सीला-लोढ़ा और जाता जैसे पत्थर के समान बनाकर बेचने आए यूपी व बक्सर के एक दर्जन परिवार के सामने लॉकडाउन के चलते रोजी-रोटी की समस्या होने की जानकारी मिलते ही जिला में कार्यरत परीक्षयमान वरीय उपसमाहर्ता ग्रुप के अधिकारी उनलोगों की मदद को पहुंचे।
बताते हैं कि ग्रामीणों से सूचना मिलने सीओ सह परीक्षायमान वरीय उपसमाहर्ता मो.अहमद अली अंसारी ने इसकी चर्चा अपने साथियों से की और फिर ऐसे लोगों की मदद करने का फैसला लिया।
वरीय उपसाहर्ताओं के दल ने महिसरहो पंचायत के तेघरा गांव पहुंचकर वहां फंसे 30 लोगों को भोजन के रूप में चावल, दाल,आलू ,सोयाबीन, सरसों तेल, नमक सहित अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराए। जबकि लहटन चौधरी महाविद्यालय के समीप रह रहे यूपी के मऊ जिले के पांच परिवार के 22 लोगों को जरूरी सभी सामान उपलब्ध करवाया। इसमें वरीय उपसाहर्ता मो. अहमद अली अंसारी, चंदन कुमार झा, मनीष कुमार झा एवं नीरज सिन्हा एवं भास्कर झा ने बताया कि मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करना सभी इंसान का फर्ज है।
जरूरतमंदों को दिया सूखा राशन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस