मुजफ्फरपुर, जेएनएन। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पोखरियापीर मोहल्ला में मंगलवार की दोपहर दो घरों में आग लग गई। चूल्हे की आग से निकली चिंगारी से यह घटना घटी। इस अगलगी में बुजुर्ग गृहस्वामी फौजदार पंडित बुरी तरह झुलस गए। उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के कारण इसकी लपटें कम होने का नाम नहीं ले रही थीं। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के दस्ते ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मुशहरी सीओ ने पीडि़त परिवारों को मुआवजा राशि का चेक व राहत सामग्री दी।
चूल्हे की चिंगारी से लगी आग
बताया जा रहा है कि फौजदार पंडित की पतोहू रानी देवी मिट्टी के चूल्हे पर खाना पका रही थी। तेज हवा के चिंगारी से उसके फूस के घर में आग लग गई। आग की लपटें तेज होती चली गईं और चंद मिनटों में ही बगल में उसके ससुर फौजदार पंडित के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों को देखकर बड़ी संख्या में लोग वहां जुटे और पानी फेंक कर आग को आगे फैलने से रोकने की कोशिश की। बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाने में कामयाबी मिली।