बिहार के 10 जिलों में ही मिले हैं संक्रमित मरीज, बाकी 28 जिले अभी तक कोरोना मुक्त

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण का बिहार के 38 में से 28 जिलों में कोई असर नहीं है. यह सभी जिले कोरोना के कहर से फिलहाल मुक्त हैं. यह बिहार के लिए सुकून भरी बात है .स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिलों में एहतियात बरती जा रही है. सभी जिलों में कंट्रोल रूम बनाकर प्रत्येक मरीज की शिकायत पर जांच की जा रही है. जिला मुख्यालयों में स्थित अस्पतालों में जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं.

बिहार स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मात्र 10 जिलों में ही कोरोना का प्रभाव देखा जा रहा है यानी इन जिलों में हीं अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इनमें सिवान में 10, मुंगेर में 7,पटना में 5,गया में 5,गोपालगंज में 3,नालन्दा में 2, बेगूसराय में 3,भागलपुर,सारण और लखीसराय में एक - एक समेत कुल 38 मरीज मिले हैं. बता दें कि पिछले 2 दिन कोरोना का एक भी मरीज बिहार में नहीं मिला था लेकिन मंगलवार को छह मरीज मिल गए. राज्य भर के जिलों में कोरोना को लेकर सतर्कता बरती जा रही है.
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytTOlgu7GF6kM(){var p = new YT.Player("div_TOlgu7GF6kM", {height: document.getElementById("div_TOlgu7GF6kM").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_TOlgu7GF6kM").offsetWidth,videoId: "TOlgu7GF6kM"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytTOlgu7GF6kM");
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को माने तो मंगलवार तक 4351 सैंपल में 4051 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है यानी 4351 सैंपल विभिन्न जिलों से एकत्र किए गए और इसकी जांच की गई जिसमें 4051 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वही 268 सैंपल की जांच चल रही है इसी तरह लगभग एक दर्जन मरीज ठीक हो कर घर वापस चले गए हैं.
function yt0s3y09Aqb1I(){var p = new YT.Player("div_0s3y09Aqb1I", {height: document.getElementById("div_0s3y09Aqb1I").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_0s3y09Aqb1I").offsetWidth,videoId: "0s3y09Aqb1I"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("yt0s3y09Aqb1I");

अन्य समाचार