भोपाल में पुलिस पर भीड़ का हमला...रासुका लगेगा भोपाल में सोमवार देर रात लॉकडाउन ड्यूटी पर तैनात दो पुलिस कर्मियों पर भीड़ ने हमला कर दिया। सीएम शिवराज चौहान ने एनएसए के तहत कार्रवाई की घोषणा की है। हमला अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाके में हुआ। पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिनमें कुछ की पहचान हो गई है। थाना तलैया पुलिस के मुताबिक कांस्टेबल लक्ष्मण यादव की गर्दन पर चाकू से वार किया गया जबकि कांस्टेबल सतीश कुमार के बाएं हाथ पर चाकू मारा गया।आईबी दफ्तर सील...कर्मियों को होम क्वारंटीन भेजा ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कार्यालय को भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने सील कर दिया है। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को होम क्वारंटीन में भेज दिया गया है। बीएमसी के अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि बीएमसी ने शहर के आरएन सिंहदेव मार्ग पर स्थित आईबी कार्यालय की दीवार पर एक नोटिस चस्पा दिया है। नोटिस में लिखा है कि 6 अप्रैल से 19 अप्रैल, 2020 तक 14 दिनों के लिए ऑफिस को सील कर दिया गया है।डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर डाला वीडियो... डॉक्टर ने पड़ोसियों के दुर्व्यव्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला। एक वीडियो में दिख रहा है कि चेतन डॉक्टर से अभद्रता कर रहा है उनके घर के दरवाजे को गुस्से में पीट रहा है। इसी तरह दूसरे वीडियो में चेतन की पत्नी भी महिला डॉक्टर से अभद्रता करते नजर आ रही है और उनपर फब्तियां कस रही है।डॉक्टरों का होटल में भव्य स्वागत... दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में ठहर रहे डॉक्टरों और दूसरे स्टाफ का होटल के स्टाफ ने फूल बरसाकर और तालियां बजाकर स्वागत किया। कुछ होटलों ने पीपीई किट का इस्तेमाल करने वाले डॉक्टर और स्टाफ के लिए अलग व्यवस्था की है। वहीं ताज होटल करीब सात सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को मुफ्त में खाना मुहैया करा रहा है।क्वारंटीन सेंटर में जमातियों ने किया था खुले में शौच, दो पर मामला दर्ज... क्वारंटीन सेंटरों में स्वास्थ्य कर्मियों और नर्सों से अभद्रता के सिलसिले में नरेला में दो जमातियों के खिलाफ उनके कमरे के बाहर खुले में शौच करने का मामला दर्ज किया गया है। दोनों जमाती यूपी के बाराबंकी के रहने वाले हैं और निजामुद्दीन के मरकज में शामिल थे।