मधेपुरा। बीएन मंडल विवि के प्रति कुलपति डॉ. फारुक अली ने राजभवन से मिले आदेश के आलोक में सभी पीजी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राचार्य, एनसीसी व एनएसएस कोर्डिनेटर सहित अन्य को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। इसमें कहा गया है कि राजभवन ने सभी विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाकर पढ़ाई जारी रखने का निर्देश दिया है। राजभवन के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने पत्र लिखकर कहा है कि लॉकडाउन के दौरान सभी विश्वविद्यालय में छात्रों की ऑनलाइन शिक्षा को पूरा करना चाहिए। ताकि छात्रों का बहुमूल्य समय नष्ट न हो। छात्र ईमेल या अन्य ऑनलाइन माध्यम से शिक्षकों से संपर्क कर पढ़ाई जारी रख सकते हैं। उन्होंने कहा है कि एनसीसी और एनएसएस के छात्र भी लॉकडाउन के दौरान स्थानीय जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर लोगों को सहायता पहुंचा सकते हैं। साथ देश के कई विश्वविद्यालयों में आवश्यक उपकरणों जैसे हैंड सैनिटाइजर व मॉक्स का निर्माण किया जा रहा है। बिहार के विश्वविद्यालय भी इस तरह के प्रयास कर लोगों की मदद कर सकते हैं। इस दौरान शारीरिक दूरी का ध्यान रखना आवश्यक है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण शैक्षणिक संस्थानों में पठन-पाठन पर काफी असर पड़ा है। सभी शैक्षणिक संस्थानों में 14 अप्रैल तक के लिए पढ़ाई स्थगित कर दी गई है।
मास्क लगाकर ही निकलें घर से बाहर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस