नालंदा : कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से कृषि कार्यों से मुक्त रखा गया है। कृषि कार्यों को सुगम बनाए रखने के लिए डीएम ने मंगलवार को जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, जिला पशुपालन पदाधिकारी के साथ बैठक की। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि लॉकडाउन की अवधि में कृषि एवं इससे संबंधित कार्यों पर किसी तरह का रोक नहीं है। सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को किसी भी तरह की कठिनाई न हो। कृषि कार्यों में प्रयुक्त होने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से पास निर्गत किया जाए। डीएओ को आवश्यकतानुसार वाहनों के लिए सक्षम स्तर से पास निर्गत कराने का निर्देश दिया। लॉकडाउन की अवधि में मांस, मछली, मुर्गा की बिक्री पर किसी तरह की रोक नहीं है। जिला पदाधिकारी ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को मांस, मछली, मुर्गा के विक्रेताओं से संपर्क कर दुकानों को खुला रखने का निर्देश दिया। गर्मी को देखते हुए भू-जल स्तर पर सतत निगरानी रखने का निर्देश पीएचईडी के अभियंताओं को दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बताया गया कि लॉकडाउन की अवधि में नल जल योजना के कार्य पर रोक नहीं है, इसलिए नल जल की योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। योजनाओं के क्रियान्वयन में शारीरिक दूरी एवं सैनिटाइजर को लेकर सरकार एवं विभाग के स्तर से बरती जाने वाली सावधानियों का अनुपालन सुनिश्चित करें। कार्यों में लगे श्रमिकों एवं कर्मियों को मॉस्क एवं सैनिटाइजर आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराकर ही कार्य कराने का निर्देश दिया गया। पीएचईडी के अभियंताओं को भू-जल के स्तर की सतत निगरानी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस