कोविड-19 : तमिलनाडु में कोरोना के 69 नए मामले, 63 लोग तबलीगी से जुड़े

देश इस वक्त कोरोना के संकट से जूझ रहा है। दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम के बाद से देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच, तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर तमिलनाडु लौटे लोगों में से मंगलवार को 63 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पड़ोसी राज्यों केरल और कर्नाटक में भी जमात के आयोजन में शिरकत करके लौटे लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

राज्य सरकार ने बताया कि तमिलनाडु में मंगलवार तक 690 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमे से 637 वे लोग हैं जो या तो तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे या फिर शामिल होने वाले लोगों के संपर्क में आए थे। मंगलवार को भी आए कोविड-19 के 69 नए मामलों में से 63 ऐसे लोग हैं जो किसी ना किसी रूप से तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमण के 12 नए मामले आए हैं। राज्य में अभी तक 175 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इन 12 लोगों में से चार ने 13 से 18 मार्च के बीच दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इनमें से दो लोग बेंगलुरु शहर के रहने वाले हैं जबकि अन्य दो बगलकोटे और बेंगलुरु ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं। केरल में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में कुछ ही वृद्धि हुई है, वहां 9 नए मामले आए हैं जिनमें से दो का संबंध तबलीगी जमात से है।

अन्य समाचार