किशनगंज। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एसपी कुमार आशीष ने पुलिस केंद्र में तैनात कर्मियों व जिले में ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों के बीच मास्क, सेनिटाइजर, गलब्स और लाइफबॉय साबुन का वितरण किया। साथ ही सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानियां बरतने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी लगातार हाथों को साबुन से धोते रहें और सैनिटाइजर का उपयोग कर साफ करते रहें। उन्होंने पुलिस कर्मियों को सोशल डिस्टेंस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिसकर्मी जनता के साथ-साथ आपस में भी एक दूसरे के साथ सोशल डिस्टेंस बनाकर काम करें। यदि किसी पुलिसकर्मी को बुखार या गले में खरास की शिकायत मिले तो वह फौरन अपने अधिकारियों को अवगत कराएं और अपना मेडिकल चेकअप अवश्य कराएं। वहीं पुलिस लाइन के निरीक्षण के दौरान एसपी ने कर्मियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्देशों का अक्षरश: पालन कर वैश्विक महामारी से बचा जा सकता है।