बक्सर : वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी कोरोना की भयावहता के बीच बक्सर वासियों के लिए सुखद खबर है। यहां तबलीगी जमात से आए 13 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी अमन समीर ने की है। उन्होंने बताया कि जमात से आए सभी तेरह लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जांच के लिए इनका सैंपल पटना भेजा गया था। यही नहीं 18 मार्च के बाद विदेश से आए 21 लोगों की जांच रिपोर्ट भी आ गई है और इन सबकी रिपोर्ट भी निगेटिव है।
बताया जाता है कि जिले में तबलीगी जमात से आए लोगों की जांच रिपोर्ट पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी। लेकिन अब इनकी भी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। इसके अलावा अन्य 21 विदेश से आए लोगों की रिपोर्ट भी आ चुकी है। इस तरह अब तक यहां के 73 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। इससे पूर्व सदर अस्पताल से भेजे गए 9 लोगों की जांच पटना में कराई गई थी। तत्पश्चात, 30 लोगों का सैंपल भेजा गया था। उन 39 की रिपोर्ट पहले ही आ चुकी थी। इधर, मंगलवार की दोपहर तक तबलीगी जमात के 13 और विदेश से आए 21 लोगों की रिपोर्ट को मिलाकर कुल 73 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि लापरवाही बरतनी है या सोशल डिस्टेंसिग में कोताही करनी है। जिलाधिकारी ने कहा है कि हम सभी को समझना होगा कि इस युद्ध में सिर्फ और सिर्फ अनुशासन से ही जीत हासिल की जा सकती है। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे घर पर रहें और अनावश्यक रूप से इधर-उधर नहीं घूमें। डीएम ने सवाल किया है कि आप अपने आप से पूछें कि अनावश्यक रूप से बाहर निकलकर आप अपने साथ एवं समाज के साथ बेईमानी तो नहीं कर रहे हैं। यहां बता दें कि जिलाधिकारी ने सामाजिक दूरी को लेकर सख्ती बरतने का निर्देश भी दिया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस