लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क : आयुष डॉक्टर के लिए बड़ी ख़बर है. बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य सरकार के निर्णयानुसार राज्य के सभी आयुष चिकित्सकों के मानदेय में वृद्धि की गई है. दरअसल मुख्यमंत्री ने राज्य के आयुष चिकित्सकों को यह विश्वास दिलाया था कि उनका मानदेय बढ़ाया जाएगा.
इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) तथा मुख्यधारा में कार्यरत आयुष के अंतर्गत क्रमशः 1637 एवं 1384 आयुष चिकित्सकों को इसका लाभ मिलेगा. इससे पहले आरबीएसके चिकित्सकों को 27956 रूपये एवं मुख्य धारा में कार्यरत आयुष चिकित्सकों को 32089 रूपये प्रतिमाह प्राप्त होता था.
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function yt0s3y09Aqb1I(){var p = new YT.Player("div_0s3y09Aqb1I", {height: document.getElementById("div_0s3y09Aqb1I").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_0s3y09Aqb1I").offsetWidth,videoId: "0s3y09Aqb1I"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("yt0s3y09Aqb1I");
इस बाबत जानकारी देते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है. अब सभी आयुष चिकित्सकों को 44 हजार प्रति माह की राशि बतौर वेतन दी जाएगी. सभी आयुष चिकित्सकों को इसका लाभ 7 दिसंबर 2018 की तिथि से मान्य होगा.
function ytTOlgu7GF6kM(){var p = new YT.Player("div_TOlgu7GF6kM", {height: document.getElementById("div_TOlgu7GF6kM").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_TOlgu7GF6kM").offsetWidth,videoId: "TOlgu7GF6kM"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytTOlgu7GF6kM");
7 दिसंबर 2018 से 31 मार्च 2020 अवधि के लिए बकाया वेतन के भुगतान के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा विभिन्न जिलों को 75 करोड़ 41 लाख रुपये की राशि आवंटित की गई है. सभी आयुष चिकित्सकों को जल्दी ही उनके बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा.
Pappu Yadav ने Nitish Kumar को बहुत सुनाया है, बोले- बस आंकड़ों की कलाबाजी जानते हैं