समस्तीपुर,जेएनएन। विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खोकसाहा चौक के समीप मंगलवार को अपराधियों ने विभूतिपुर थानाध्यक्ष कृष्णचंद्र भारती व पुलिस टीम पर हमला कर दिया। एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उस वक्त फायरिंग की, जब वे उनका पीछा कर रहे थे। पुलिस ने एक अपराधी को घटनास्थल के समीप और दूसरे को खदियाही गांव से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, तीसरा भागने में सफल रहा। उनकी पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया निवासी शंभू सदा और खदियाही के पंकज कुमार के रूप में की गई है। उनके पास से एक पिस्टल, एक गोली और घटनास्थल के समीप से दो खोखे बरामद हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि सिंघियाघाट से निकली एक बाइक पर सवार तीन युवक हथियार से लैस हैं। आशंका जताई गई कि वे किसी घटना को अंजाम देने जा रहे। तत्परता दिखाते हुए थानाध्यक्ष ने मोर्चा संभाला और थाना गेट के रास्ते गुजर रहे युवकों को रुकने का इशारा किया। लेकिन, पुलिस को देख वे खोकसाहा चौक की तरफ भागने लगे। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों ने बाइक से उनका पीछा करना शुरू कर दिया।
खोकसाहा चौक के समीप जब अपराधियों को घेरने का प्रयास किया गया तो एक ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। लेकिन, जवानों ने हिम्मत दिखाते हुए उन्हें दबोचने की काेशिश की। इस दौरान पुलिस और अपराधी में उठा-पटक भी हुई। मौका पाकर उसने दूसरी फायरिंग भी कर दी। पुलिस ने हथियार छीन लिया। इतने में दो अन्य अपराधी भागने लगे। पुलिस की एक टीम ने उनका पीछा किया और खदियाही गांव स्थित एक घर तक पहुंची। वहां दूसरे अपराधी को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। जबकि, तीसरा भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष कृष्णचंद्र भारती ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक गोली और घटनास्थल से दो खोखे बरामद हुए हैं। एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही।