Live Coronavirus in India Live Updates: आईआरसीटीसी की तीन निजी ट्रेनों की बुकिंग 30 अप्रैल तक रद्द

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली


खास बातें

लाइव अपडेट
07:08 PM, 07-Apr-2020 कर्नाटक: बंगलूरू में टैक्सी ड्राइवरों का कहना है कि हम कोरोना लॉकडाउन की वजह से टैक्सी ईएमआई चुकाने में असमर्थ हैं, हमारे पास कोई काम नहीं है। बैंक ईएमआई पर लगातार ब्याज जोड़ रहे हैं। सरकार को हमारी मदद करनी चाहिए। — ANI (@ANI) April 7, 2020 06:44 PM, 07-Apr-2020 केरल में 9 नए मामले केरल के सीएम पिनरई विजयन ने कहा कि राज्य में आज कोरोना वायरस के नौ नए मामले सामने आए हैं। चार कासरगोड से, तीन कन्नूर से, एक-एक कोल्लम और मलप्पुरम से हैं। इनमें से चार लोग विदेश से लौटे हैं, दो तब्लीगी जमात के हैं और तीन लोग संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव पाए गए हैं। 06:32 PM, 07-Apr-2020 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे ने कोविड 19 के लिए इन सात एंटीबॉडी आधारित टेस्ट को संतोषजनक पाया है। — ANI (@ANI) April 7, 2020 06:30 PM, 07-Apr-2020 तमिलनाडु में आज तब्लीगी जमात के 63 कोरोना पॉजिटिव मिले तमिलनाडु में आज 69 कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिनमें से 63 दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में शामिल तब्लीगी जमात के लोग हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 636 पहुंच गई है। 06:17 PM, 07-Apr-2020 बुजुर्गों की मदद के लिए महिला आयोग ने बनाया कार्यबल राष्ट्रीय महिला आयोग ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान बुजुर्गों की मदद के लिए एक कार्यबल का गठन किया है। आयोग ने मंगलवार को ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी। आयोग ने कहा कि ''हेल्प ऐट एनसीडब्ल्यू@ जीमेल डॉट कॉम' पर कोई भी जरूरतमंद बुजुर्ग मदद मांग सकता है और कार्यबल उसकी मदद करेगा। 06:14 PM, 07-Apr-2020 तेलंगाना: हेड कांस्टेबल कोरोना वायरस से संक्रमित हैदराबाद में पुलिस के एक हेड कांस्टेबल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सैफाबाद पुलिस थाने में तैनात 56 वर्षीय हेड कांस्टेबल को यहां एक सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। उन्होंने कहा कि हेड कांस्टेबल को शनिवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया और सोमवार शाम को उसकी जांच रिपोर्ट में कोविड-19 की पुष्टि हुई। 06:07 PM, 07-Apr-2020 तीन ट्रेनों की बुकिंग 30 अप्रैल तक रद्द आईआरसीटीसी ने अपनी तीन निजी ट्रेनों में बुकिंग 30 अप्रैल तक रद्द की, इससे पहले बुकिंग 21 दिन की लॉकडाउन अवधि तक बंद थी। आईआरसीटीसी द्वारा संचालित तीन ट्रेनों में जिन यात्रियों ने बुकिंग कराई थी, उन्हें पैसा वापस मिल जाएगा। इनमें शामिल हैं दो तेजस ट्रेन और एक काशी महाकाल एक्सप्रेस। — ANI (@ANI) April 7, 2020 06:04 PM, 07-Apr-2020 पुणे के जिला मजिस्ट्रेट नवल किशोर राम ने कहा कि पुणे में तीन लोगों की मौत हुई है। तीनों कोरोना पॉजिटिव थे। पुणे में मौत का आंकड़ा आठ पहुंच गया है। 06:03 PM, 07-Apr-2020 असम में ऑल इंडिया यूनाइटेड फ्रंट विधायक अमीनुल इस्लाम को सांप्रदायिक ऑडियो क्लिप फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नागांव की अदालत ने इस्लाम को 14 दिन के लिए जेल भेजा। 06:00 PM, 07-Apr-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा अभीतक कुल 4421 मरीज सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 354 नए केस आए हैं। अभी तक 326 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है। सरकार अब क्लस्टर नियंत्रण पर काम कर रही है। आगरा, गौतम बुद्ध नगर, पथनमथिट्टा, भीलवाड़ा और पूर्वी दिल्ली में इसके अच्छे नतीजे सामने आए हैं। भारतीय रेलवे ने 2500 कोच में 40 हजार आइसोलेशन बेड तैयार किए हैं। रेलवे रोजाना देश के 133 स्थानों पर 375 आइसोलेशन बेड बना रहा है। आईसीएमआर की हालिया रिपोर्ट बताती है कि कोविड-19 का मरीज अगर लॉकडाउन तोड़ता है या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता है तो ऐसा मरीज 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है। अभीतक देश में कोविड-19 के 1,07,006 टेस्ट किए गए हैं। 136 सरकारी और 59 निजी लैबों को टेस्ट की अनुमति दी गई है- आर गंगाखेड़कर, आईसीएमआर गृह मंत्रालय की अधिकारी ने कहा- देश में जरूरी वस्तुओं और सेवाओं की स्थिति संतोषजनक है। गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन और जरूरी वस्तुओं की स्थिति को लेकर व्यापक समीक्षा की है। इस दौरान निर्देश दिए गए कि जमाखोरी और कालाबाजारी न होने दी जाए। 05:57 PM, 07-Apr-2020 भारत में कोरोना: आईआरसीटीसी की तीन निजी ट्रेनों की बुकिंग 30 अप्रैल तक रद्द मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोगों की जिंदगी ज्यादा महत्वपूर्ण है, अर्थव्यवस्था दोबारा खड़ी की जा सकती है। लेकिन अगर लोगों की मौत हुई तो उन्हें कैसे वापस लाएंगे? इसीलिए अगर जरूरी हुआ तो हम लॉकडाउन बढ़ाएंगे, हालात को देखकर फैसला लिया जाएगा। — ANI (@ANI) April 7, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) April 7, 2020 06:44 PM, 07-Apr-2020 केरल में 9 नए मामले केरल के सीएम पिनरई विजयन ने कहा कि राज्य में आज कोरोना वायरस के नौ नए मामले सामने आए हैं। चार कासरगोड से, तीन कन्नूर से, एक-एक कोल्लम और मलप्पुरम से हैं। इनमें से चार लोग विदेश से लौटे हैं, दो तब्लीगी जमात के हैं और तीन लोग संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव पाए गए हैं। 06:32 PM, 07-Apr-2020 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे ने कोविड 19 के लिए इन सात एंटीबॉडी आधारित टेस्ट को संतोषजनक पाया है। — ANI (@ANI) April 7, 2020 06:30 PM, 07-Apr-2020 तमिलनाडु में आज तब्लीगी जमात के 63 कोरोना पॉजिटिव मिले तमिलनाडु में आज 69 कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिनमें से 63 दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में शामिल तब्लीगी जमात के लोग हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 636 पहुंच गई है। 06:17 PM, 07-Apr-2020 बुजुर्गों की मदद के लिए महिला आयोग ने बनाया कार्यबल राष्ट्रीय महिला आयोग ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान बुजुर्गों की मदद के लिए एक कार्यबल का गठन किया है। आयोग ने मंगलवार को ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी। आयोग ने कहा कि ''हेल्प ऐट एनसीडब्ल्यू@ जीमेल डॉट कॉम' पर कोई भी जरूरतमंद बुजुर्ग मदद मांग सकता है और कार्यबल उसकी मदद करेगा। 06:14 PM, 07-Apr-2020 तेलंगाना: हेड कांस्टेबल कोरोना वायरस से संक्रमित हैदराबाद में पुलिस के एक हेड कांस्टेबल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सैफाबाद पुलिस थाने में तैनात 56 वर्षीय हेड कांस्टेबल को यहां एक सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। उन्होंने कहा कि हेड कांस्टेबल को शनिवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया और सोमवार शाम को उसकी जांच रिपोर्ट में कोविड-19 की पुष्टि हुई। 06:07 PM, 07-Apr-2020 तीन ट्रेनों की बुकिंग 30 अप्रैल तक रद्द आईआरसीटीसी ने अपनी तीन निजी ट्रेनों में बुकिंग 30 अप्रैल तक रद्द की, इससे पहले बुकिंग 21 दिन की लॉकडाउन अवधि तक बंद थी। आईआरसीटीसी द्वारा संचालित तीन ट्रेनों में जिन यात्रियों ने बुकिंग कराई थी, उन्हें पैसा वापस मिल जाएगा। इनमें शामिल हैं दो तेजस ट्रेन और एक काशी महाकाल एक्सप्रेस। — ANI (@ANI) April 7, 2020 06:04 PM, 07-Apr-2020 पुणे के जिला मजिस्ट्रेट नवल किशोर राम ने कहा कि पुणे में तीन लोगों की मौत हुई है। तीनों कोरोना पॉजिटिव थे। पुणे में मौत का आंकड़ा आठ पहुंच गया है। 06:03 PM, 07-Apr-2020 असम में ऑल इंडिया यूनाइटेड फ्रंट विधायक अमीनुल इस्लाम को सांप्रदायिक ऑडियो क्लिप फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नागांव की अदालत ने इस्लाम को 14 दिन के लिए जेल भेजा। 06:00 PM, 07-Apr-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा अभीतक कुल 4421 मरीज सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 354 नए केस आए हैं। अभी तक 326 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है। सरकार अब क्लस्टर नियंत्रण पर काम कर रही है। आगरा, गौतम बुद्ध नगर, पथनमथिट्टा, भीलवाड़ा और पूर्वी दिल्ली में इसके अच्छे नतीजे सामने आए हैं। भारतीय रेलवे ने 2500 कोच में 40 हजार आइसोलेशन बेड तैयार किए हैं। रेलवे रोजाना देश के 133 स्थानों पर 375 आइसोलेशन बेड बना रहा है। आईसीएमआर की हालिया रिपोर्ट बताती है कि कोविड-19 का मरीज अगर लॉकडाउन तोड़ता है या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता है तो ऐसा मरीज 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है। अभीतक देश में कोविड-19 के 1,07,006 टेस्ट किए गए हैं। 136 सरकारी और 59 निजी लैबों को टेस्ट की अनुमति दी गई है- आर गंगाखेड़कर, आईसीएमआर गृह मंत्रालय की अधिकारी ने कहा- देश में जरूरी वस्तुओं और सेवाओं की स्थिति संतोषजनक है। गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन और जरूरी वस्तुओं की स्थिति को लेकर व्यापक समीक्षा की है। इस दौरान निर्देश दिए गए कि जमाखोरी और कालाबाजारी न होने दी जाए। 05:57 PM, 07-Apr-2020 भारत में कोरोना: आईआरसीटीसी की तीन निजी ट्रेनों की बुकिंग 30 अप्रैल तक रद्द मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोगों की जिंदगी ज्यादा महत्वपूर्ण है, अर्थव्यवस्था दोबारा खड़ी की जा सकती है। लेकिन अगर लोगों की मौत हुई तो उन्हें कैसे वापस लाएंगे? इसीलिए अगर जरूरी हुआ तो हम लॉकडाउन बढ़ाएंगे, हालात को देखकर फैसला लिया जाएगा। — ANI (@ANI) April 7, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
06:44 PM, 07-Apr-2020 केरल में 9 नए मामले केरल के सीएम पिनरई विजयन ने कहा कि राज्य में आज कोरोना वायरस के नौ नए मामले सामने आए हैं। चार कासरगोड से, तीन कन्नूर से, एक-एक कोल्लम और मलप्पुरम से हैं। इनमें से चार लोग विदेश से लौटे हैं, दो तब्लीगी जमात के हैं और तीन लोग संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव पाए गए हैं।
06:32 PM, 07-Apr-2020 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे ने कोविड 19 के लिए इन सात एंटीबॉडी आधारित टेस्ट को संतोषजनक पाया है। — ANI (@ANI) April 7, 2020 06:30 PM, 07-Apr-2020 तमिलनाडु में आज तब्लीगी जमात के 63 कोरोना पॉजिटिव मिले तमिलनाडु में आज 69 कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिनमें से 63 दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में शामिल तब्लीगी जमात के लोग हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 636 पहुंच गई है। 06:17 PM, 07-Apr-2020 बुजुर्गों की मदद के लिए महिला आयोग ने बनाया कार्यबल राष्ट्रीय महिला आयोग ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान बुजुर्गों की मदद के लिए एक कार्यबल का गठन किया है। आयोग ने मंगलवार को ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी। आयोग ने कहा कि ''हेल्प ऐट एनसीडब्ल्यू@ जीमेल डॉट कॉम' पर कोई भी जरूरतमंद बुजुर्ग मदद मांग सकता है और कार्यबल उसकी मदद करेगा। 06:14 PM, 07-Apr-2020 तेलंगाना: हेड कांस्टेबल कोरोना वायरस से संक्रमित हैदराबाद में पुलिस के एक हेड कांस्टेबल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सैफाबाद पुलिस थाने में तैनात 56 वर्षीय हेड कांस्टेबल को यहां एक सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। उन्होंने कहा कि हेड कांस्टेबल को शनिवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया और सोमवार शाम को उसकी जांच रिपोर्ट में कोविड-19 की पुष्टि हुई। 06:07 PM, 07-Apr-2020 तीन ट्रेनों की बुकिंग 30 अप्रैल तक रद्द आईआरसीटीसी ने अपनी तीन निजी ट्रेनों में बुकिंग 30 अप्रैल तक रद्द की, इससे पहले बुकिंग 21 दिन की लॉकडाउन अवधि तक बंद थी। आईआरसीटीसी द्वारा संचालित तीन ट्रेनों में जिन यात्रियों ने बुकिंग कराई थी, उन्हें पैसा वापस मिल जाएगा। इनमें शामिल हैं दो तेजस ट्रेन और एक काशी महाकाल एक्सप्रेस। — ANI (@ANI) April 7, 2020 06:04 PM, 07-Apr-2020 पुणे के जिला मजिस्ट्रेट नवल किशोर राम ने कहा कि पुणे में तीन लोगों की मौत हुई है। तीनों कोरोना पॉजिटिव थे। पुणे में मौत का आंकड़ा आठ पहुंच गया है। 06:03 PM, 07-Apr-2020 असम में ऑल इंडिया यूनाइटेड फ्रंट विधायक अमीनुल इस्लाम को सांप्रदायिक ऑडियो क्लिप फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नागांव की अदालत ने इस्लाम को 14 दिन के लिए जेल भेजा। 06:00 PM, 07-Apr-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा अभीतक कुल 4421 मरीज सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 354 नए केस आए हैं। अभी तक 326 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है। सरकार अब क्लस्टर नियंत्रण पर काम कर रही है। आगरा, गौतम बुद्ध नगर, पथनमथिट्टा, भीलवाड़ा और पूर्वी दिल्ली में इसके अच्छे नतीजे सामने आए हैं। भारतीय रेलवे ने 2500 कोच में 40 हजार आइसोलेशन बेड तैयार किए हैं। रेलवे रोजाना देश के 133 स्थानों पर 375 आइसोलेशन बेड बना रहा है। आईसीएमआर की हालिया रिपोर्ट बताती है कि कोविड-19 का मरीज अगर लॉकडाउन तोड़ता है या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता है तो ऐसा मरीज 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है। अभीतक देश में कोविड-19 के 1,07,006 टेस्ट किए गए हैं। 136 सरकारी और 59 निजी लैबों को टेस्ट की अनुमति दी गई है- आर गंगाखेड़कर, आईसीएमआर गृह मंत्रालय की अधिकारी ने कहा- देश में जरूरी वस्तुओं और सेवाओं की स्थिति संतोषजनक है। गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन और जरूरी वस्तुओं की स्थिति को लेकर व्यापक समीक्षा की है। इस दौरान निर्देश दिए गए कि जमाखोरी और कालाबाजारी न होने दी जाए। 05:57 PM, 07-Apr-2020 भारत में कोरोना: आईआरसीटीसी की तीन निजी ट्रेनों की बुकिंग 30 अप्रैल तक रद्द मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोगों की जिंदगी ज्यादा महत्वपूर्ण है, अर्थव्यवस्था दोबारा खड़ी की जा सकती है। लेकिन अगर लोगों की मौत हुई तो उन्हें कैसे वापस लाएंगे? इसीलिए अगर जरूरी हुआ तो हम लॉकडाउन बढ़ाएंगे, हालात को देखकर फैसला लिया जाएगा। — ANI (@ANI) April 7, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) April 7, 2020 06:30 PM, 07-Apr-2020 तमिलनाडु में आज तब्लीगी जमात के 63 कोरोना पॉजिटिव मिले तमिलनाडु में आज 69 कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिनमें से 63 दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में शामिल तब्लीगी जमात के लोग हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 636 पहुंच गई है। 06:17 PM, 07-Apr-2020 बुजुर्गों की मदद के लिए महिला आयोग ने बनाया कार्यबल राष्ट्रीय महिला आयोग ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान बुजुर्गों की मदद के लिए एक कार्यबल का गठन किया है। आयोग ने मंगलवार को ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी। आयोग ने कहा कि ''हेल्प ऐट एनसीडब्ल्यू@ जीमेल डॉट कॉम' पर कोई भी जरूरतमंद बुजुर्ग मदद मांग सकता है और कार्यबल उसकी मदद करेगा। 06:14 PM, 07-Apr-2020 तेलंगाना: हेड कांस्टेबल कोरोना वायरस से संक्रमित हैदराबाद में पुलिस के एक हेड कांस्टेबल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सैफाबाद पुलिस थाने में तैनात 56 वर्षीय हेड कांस्टेबल को यहां एक सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। उन्होंने कहा कि हेड कांस्टेबल को शनिवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया और सोमवार शाम को उसकी जांच रिपोर्ट में कोविड-19 की पुष्टि हुई। 06:07 PM, 07-Apr-2020 तीन ट्रेनों की बुकिंग 30 अप्रैल तक रद्द आईआरसीटीसी ने अपनी तीन निजी ट्रेनों में बुकिंग 30 अप्रैल तक रद्द की, इससे पहले बुकिंग 21 दिन की लॉकडाउन अवधि तक बंद थी। आईआरसीटीसी द्वारा संचालित तीन ट्रेनों में जिन यात्रियों ने बुकिंग कराई थी, उन्हें पैसा वापस मिल जाएगा। इनमें शामिल हैं दो तेजस ट्रेन और एक काशी महाकाल एक्सप्रेस। — ANI (@ANI) April 7, 2020 06:04 PM, 07-Apr-2020 पुणे के जिला मजिस्ट्रेट नवल किशोर राम ने कहा कि पुणे में तीन लोगों की मौत हुई है। तीनों कोरोना पॉजिटिव थे। पुणे में मौत का आंकड़ा आठ पहुंच गया है। 06:03 PM, 07-Apr-2020 असम में ऑल इंडिया यूनाइटेड फ्रंट विधायक अमीनुल इस्लाम को सांप्रदायिक ऑडियो क्लिप फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नागांव की अदालत ने इस्लाम को 14 दिन के लिए जेल भेजा। 06:00 PM, 07-Apr-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा अभीतक कुल 4421 मरीज सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 354 नए केस आए हैं। अभी तक 326 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है। सरकार अब क्लस्टर नियंत्रण पर काम कर रही है। आगरा, गौतम बुद्ध नगर, पथनमथिट्टा, भीलवाड़ा और पूर्वी दिल्ली में इसके अच्छे नतीजे सामने आए हैं। भारतीय रेलवे ने 2500 कोच में 40 हजार आइसोलेशन बेड तैयार किए हैं। रेलवे रोजाना देश के 133 स्थानों पर 375 आइसोलेशन बेड बना रहा है। आईसीएमआर की हालिया रिपोर्ट बताती है कि कोविड-19 का मरीज अगर लॉकडाउन तोड़ता है या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता है तो ऐसा मरीज 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है। अभीतक देश में कोविड-19 के 1,07,006 टेस्ट किए गए हैं। 136 सरकारी और 59 निजी लैबों को टेस्ट की अनुमति दी गई है- आर गंगाखेड़कर, आईसीएमआर गृह मंत्रालय की अधिकारी ने कहा- देश में जरूरी वस्तुओं और सेवाओं की स्थिति संतोषजनक है। गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन और जरूरी वस्तुओं की स्थिति को लेकर व्यापक समीक्षा की है। इस दौरान निर्देश दिए गए कि जमाखोरी और कालाबाजारी न होने दी जाए। 05:57 PM, 07-Apr-2020 भारत में कोरोना: आईआरसीटीसी की तीन निजी ट्रेनों की बुकिंग 30 अप्रैल तक रद्द मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोगों की जिंदगी ज्यादा महत्वपूर्ण है, अर्थव्यवस्था दोबारा खड़ी की जा सकती है। लेकिन अगर लोगों की मौत हुई तो उन्हें कैसे वापस लाएंगे? इसीलिए अगर जरूरी हुआ तो हम लॉकडाउन बढ़ाएंगे, हालात को देखकर फैसला लिया जाएगा। — ANI (@ANI) April 7, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
06:30 PM, 07-Apr-2020 तमिलनाडु में आज तब्लीगी जमात के 63 कोरोना पॉजिटिव मिले तमिलनाडु में आज 69 कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिनमें से 63 दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में शामिल तब्लीगी जमात के लोग हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 636 पहुंच गई है।
06:17 PM, 07-Apr-2020 बुजुर्गों की मदद के लिए महिला आयोग ने बनाया कार्यबल राष्ट्रीय महिला आयोग ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान बुजुर्गों की मदद के लिए एक कार्यबल का गठन किया है। आयोग ने मंगलवार को ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी। आयोग ने कहा कि ''हेल्प ऐट एनसीडब्ल्यू@ जीमेल डॉट कॉम' पर कोई भी जरूरतमंद बुजुर्ग मदद मांग सकता है और कार्यबल उसकी मदद करेगा।
06:14 PM, 07-Apr-2020 तेलंगाना: हेड कांस्टेबल कोरोना वायरस से संक्रमित हैदराबाद में पुलिस के एक हेड कांस्टेबल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सैफाबाद पुलिस थाने में तैनात 56 वर्षीय हेड कांस्टेबल को यहां एक सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। उन्होंने कहा कि हेड कांस्टेबल को शनिवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया और सोमवार शाम को उसकी जांच रिपोर्ट में कोविड-19 की पुष्टि हुई।
06:07 PM, 07-Apr-2020 तीन ट्रेनों की बुकिंग 30 अप्रैल तक रद्द आईआरसीटीसी ने अपनी तीन निजी ट्रेनों में बुकिंग 30 अप्रैल तक रद्द की, इससे पहले बुकिंग 21 दिन की लॉकडाउन अवधि तक बंद थी। आईआरसीटीसी द्वारा संचालित तीन ट्रेनों में जिन यात्रियों ने बुकिंग कराई थी, उन्हें पैसा वापस मिल जाएगा। इनमें शामिल हैं दो तेजस ट्रेन और एक काशी महाकाल एक्सप्रेस। — ANI (@ANI) April 7, 2020

06:04 PM, 07-Apr-2020 पुणे के जिला मजिस्ट्रेट नवल किशोर राम ने कहा कि पुणे में तीन लोगों की मौत हुई है। तीनों कोरोना पॉजिटिव थे। पुणे में मौत का आंकड़ा आठ पहुंच गया है।
06:03 PM, 07-Apr-2020 असम में ऑल इंडिया यूनाइटेड फ्रंट विधायक अमीनुल इस्लाम को सांप्रदायिक ऑडियो क्लिप फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नागांव की अदालत ने इस्लाम को 14 दिन के लिए जेल भेजा।
06:00 PM, 07-Apr-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा अभीतक कुल 4421 मरीज सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 354 नए केस आए हैं। अभी तक 326 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है। सरकार अब क्लस्टर नियंत्रण पर काम कर रही है। आगरा, गौतम बुद्ध नगर, पथनमथिट्टा, भीलवाड़ा और पूर्वी दिल्ली में इसके अच्छे नतीजे सामने आए हैं। भारतीय रेलवे ने 2500 कोच में 40 हजार आइसोलेशन बेड तैयार किए हैं। रेलवे रोजाना देश के 133 स्थानों पर 375 आइसोलेशन बेड बना रहा है। आईसीएमआर की हालिया रिपोर्ट बताती है कि कोविड-19 का मरीज अगर लॉकडाउन तोड़ता है या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता है तो ऐसा मरीज 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है। अभीतक देश में कोविड-19 के 1,07,006 टेस्ट किए गए हैं। 136 सरकारी और 59 निजी लैबों को टेस्ट की अनुमति दी गई है- आर गंगाखेड़कर, आईसीएमआर गृह मंत्रालय की अधिकारी ने कहा- देश में जरूरी वस्तुओं और सेवाओं की स्थिति संतोषजनक है। गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन और जरूरी वस्तुओं की स्थिति को लेकर व्यापक समीक्षा की है। इस दौरान निर्देश दिए गए कि जमाखोरी और कालाबाजारी न होने दी जाए।
05:57 PM, 07-Apr-2020 भारत में कोरोना: आईआरसीटीसी की तीन निजी ट्रेनों की बुकिंग 30 अप्रैल तक रद्द मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोगों की जिंदगी ज्यादा महत्वपूर्ण है, अर्थव्यवस्था दोबारा खड़ी की जा सकती है। लेकिन अगर लोगों की मौत हुई तो उन्हें कैसे वापस लाएंगे? इसीलिए अगर जरूरी हुआ तो हम लॉकडाउन बढ़ाएंगे, हालात को देखकर फैसला लिया जाएगा। — ANI (@ANI) April 7, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) April 7, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala

अन्य समाचार