बेवजह बाहर घूमनेवालों पर पुलिस ने लगाया जुर्माना

बक्सर : महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के बाद बेवजह बाहर घूमनेवाले लोगों से पुलिस ने 3000 रुपये का जुर्माना वसूल किया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि बीमारी से बचाव के लिए सभी को अपने घरों में रहने के निर्देश दिए गए है। बावजूद, बहुत से लोग नियम की अनदेखी कर इधर-उधर घूम रहे थे। पुलिस द्वारा तियरा बाजार, राजपुर सहित अन्य जगहों पर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान दो गाड़ियों को जब्त किया गया। जबकि, कई गाड़ियों से जुर्माना वसूला गया। इस दौरान आमजनों से अपील की गई कि किसी काम से बाहर जाने के लिए पास बनवाना जरुरी है। संबंधित पंचायत प्रतिनिधि से पास बनवाकर बाजारों में सामानों की खरीदारी कर सकते हैं। अन्यथा पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा। इधर, उत्तर प्रदेश में पॉजीटिव मरीज मिलने से यहां भी हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। निकटवर्ती देवल पुल के समीप सीमा सील कर पुलिस बलों की तैनाती की गई है। कोई भी व्यक्ति सीमा में प्रवेश नहीं करेंगे। पकड़े जाने पर जेल की हवा खानी पड़ेगी।

भाजपा ने किया चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मचारियों का सम्मान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार