मप्र में जरूरत हुई तो जारी रहेगा लॉकडाउन
भोपाल . मध्य प्रदेश में देशव्यापी लॉकडाउन खत्म होने के बाद यदि जष्रत महसूस हुई तो लॉकडाउन को जारी रखा जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात मंगलवार को यहां कहीं. सरकारी न्यूज एजेंसियों के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि हालात को देखते हुए फैसला किया जाएगा. खासतौर से इंदौर और भोपाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसपर फैसला लिया जा सकता है. सीएम ने कहा लोगों की ज़िंदगी ज़्यादा ज़रूरी है.
शिवराज सिंह ने कहा कि सबसे कीमती लोगों की ज़िंदगी है. उसे बचाना हमारी प्राथमिकता है. प्रदेश के बिगड़ते आर्थिक हालात पर शिवराज ने कहा कि अर्थव्यवस्था तो बाद में भी खड़ी की जा सकती है. उन्होंने कहा अगर जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन आगे भी बढ़ाया जा सकता है. फैसला उस वक्त के हालात देखकर लिया जाएगा. लोगों की ज़िंदगी चली गई तो वापस कैसे लाएंगे? सीएम ने संकेत दिए कि कुछ शहरों में सख्ती और और कुछ में राहत के साथ लॉकडाउन जारी रह सकता है.
कोरोना : उमर अब्दुल्ला ने उद्धव ठाकरे की तारीफ की
Will extend lockdown if need arises: MP CM
— Press Trust of India (@PTI_News) April 7, 2020