बक्सर : जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में सोमवार की शाम कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न स्थिति को नियंत्रित करने हेतु बनाए गए विभिन्न कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी एवं प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में समीक्षा की गई। बैठक में लॉकडाउन के बचे अगले सात दिनों तक कोई ढील नहीं देने और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन सख्ती से कराने के डीएम ने निर्देश दिए।
वहीं, सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारीगणों को कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति सामान्य होने तक प्रत्येक सप्ताह मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को प्रखण्ड का भ्रमण कर गहन अनुश्रवण करने का आदेश दिया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों के साथ जिला पदाधिकारी ने वीडियो क्रॉंफ्रेसिग के जरिए जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ वार्ता कर प्रखंडों में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु किए जा रहे कार्याें की समीक्षा की। दवा की दुकानों को छोड़कर शेष खाद्यान्न एवं सब्जी की विक्री का निर्धारित समय सुबह 06.00 बजे से संध्या 06.00 बजे तक का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का डीएम ने फरमान सुनाया। मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस