पटना जू में कोरोना अलर्ट, चिड़ियाघर में किये गए सभी स्टाफ क्वारंटाइन

पटना, 7 अप्रैल (हि.स)। जिला प्रशासन के निर्देश पर पटना जू के सभी कर्मियों को ऐहतियातन चिड़ियाघर में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है। दरअसल, अमेरिका के जू में एक बाघिन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जू अथॉरिटी ने देश भर में सभी जू को अलर्ट करते हुए वहां पर काम कर रहे लोगों को सेल्फ क्वारंटाइन करने का निर्देश दिया था। उक्त निर्देश के आलोक में पटना जिला प्रशासन ने पटना जू में काम करने वाले कर्मचारियों को ऐहतियातन चिड़ियाघर में ही क्वारंटाइन किया है।

पटना जू में कुल 80 कर्मचारी काम करते हैं। इनको लॉकडाउन लागू होने के साथ ही साबुन से हाथ धोकर ही जानवरों को खाना देने का निर्देश जारी किया गया है। वहीं जू के अन्दर मास्क और ग्लब्स के बिना कोई काम नहीं करने को कहा गया है। इसके साथ ही जू के अन्दर आने और बाहर जाने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है। जू प्रशासन सभी जानवरों की सीसीटीवी से निगरानी राख रही है। इसके साथ ही जू के सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है और जू को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार /राजेश

अन्य समाचार