ट्रैन का मिडिल बर्थ रहेगा खाली, कोरोना प्रभावित शहरो में नहीं होंगे स्टॉपेज.

07 Apr, 2020 03:06 PM | Saroj Kumar 504

भारत देश में कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए देश में लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन को अब दो हफ्ते हो चुके हैं मगर कोरोना के मामले अभी भी कण्ट्रोल से बाहर है. फिर हर किसी को उम्मीद है कि 14 अप्रैल के बाद से देश में लॉकडाउन खोल दिया जाएगा. लेकिन जिस तरह से अभी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रहा है, उससे इसके खुलने की उम्मीद थोड़ी कम ही नजर आ रही है. सरकार भी इसी प्रयास में है कि ज​ब भी लॉकडाउन खुले उस वक्त ​स्थिति और न बिगड़े.


सरकार की ओर से लॉकडाउन खोलने को लेकर एक ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है, जिसमें शहरों को उसके कोरोना के स्टेज को देखते हुए सुविधाओं में ढील दी जाएगी. इसके मुताबिक कुछ शर्तों के साथ जिलों के अंदर आवाजाही ​की इजाजत दी जाएगी.


एक सप्ताह के अंदर अगर हालात सामान्य होते हैं तो कुछ राज्यों के लिए विमान सेवाओं को भी खोला जा सकता है. अभी तक की खबर के मुताबिक अगर लॉकडाउन के बाद रेल सेवाओं को शुरू किया गया तो काफी सतर्कता बरती जाएगी. ट्रेन में मिडिकल बर्थ को बुक नहीं किया जाएगा. इसी के साथ ट्रेन उन शहरों में नहीं रोकी जाएंगी, जहां पर एक भी कोरोना का केस होगा. ज्यादातर शहरों में स्कूल-कॉलेजों, पार्क, सिनेमाघरों और निजी प्रतिष्ठानों को बंद रहने दिया जाएगा.


 

अन्य समाचार