तब्लीगी जमात से लौटे 50 लोग लापता
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि तब्लीगी जमात से महाराष्ट्र लौटे 50 लोग लापता हैं। उनकी तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि जमात से लौटे 1400 लोगों में से 1350 लोगों का टेस्ट करवाया गया है, लेकिन 50 लोग अभी भी फोन बंद करके छिपे हैं। देशमुख ने आगे कहा कि पुलिसकर्मियों के साथ जो भी बदसलूखी करेगा उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के इलाज के लिए मेडिकल टीम के साथ तीन पुलिस कर्मी भी होते है।
महाराष्ट्र में 23 नए मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या 891 हुई
महाराष्ट्र में आज 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है। इनमें सांगली में एक, पिंपरी-चिंचवाड़ में चार, अहमदनगर में तीन, बुलढाणा में दो, बीएमसी के 10, ठाणे में एक और नागपुर में दो मरीज हैं। इसी के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 891 हो गई है।मरकज से लौटने वाले और 10 लोगों की हुई पहचान मुंबई पुलिस ने निजामुद्दीन दिल्ली में आयोजित मरकज से लौटने वाले 10 लोगों की पहचान की है। पुलिस ने पुष्टि की है कि ये लोग कुछ दिन तक धरावी के उसी फ्लैट में रहे हैं जहां कोरोना का पहला पॉजिटिव मामल पाया गया था। ये सभी लोग केरल के रहने वाले हैं। मुंबई पुलिस का कहना है कि केवल केरल के अधिकारी ही इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि ये लोग कोरोनो वायरस पॉजिटिव हैं या नहीं।