पटना, जेएनएन। निगम प्रशासन ने अपने कार्यालय के बाहर सजने वाली कंकड़बाग सब्जी मंडी को तो हटवा दिया मगर राजधानी में अब भी कई प्रमुख मंडियां हैं, जहां नियम-कानून को रोज ठेंगा दिखाया जा रहा। मीठापुर, दीघा और अंटाघाट सब्जी मंडी में भीड़ इस कदर है कि लोग रगड़-रगड़ कर चल रहे। पुलिस की जिप्सी बस नाम के लिए खड़ी मिलती है और प्रशासन का भोंपू अपनी धुन में बजता रहता है। कोरोना के डर से ज्यादा लोगों को ताजी सब्जी का लोभ है।
शाम के साढ़े पांच बज रहे हैं। मीठापुर सब्जी मंडी रोज की तरह गुलजार है। पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार माइक से घोषणा की जा रही है- 'आप सब से आग्रह है कि सभी सब्जी दुकानदार मास्क का इस्तेमाल करें। सब्जी खरीदने वाले भी मास्क जरूर पहनें। दूरी का ख्याल। भोंपू लगातार बज रहा है, मगर लोग इससे बेखबर नियम तोड़कर ताजी सब्जियां लेने में मशगूल हैं। प्रशासन की ओर से फुटपाथी सब्जी दुकानों के आगे बनवाया गया सफेद गोला अब भी इस इंतजार में है कि कोई उसका पालन करे। दुकानदार नागेंद्र साव कहते हैं, ग्राहक को टोकने पर खराब लगता है। हमलोग कितना बोले। ज्यादा बोलने पर दूसरी जगह ले लेते हैं। यहां सब्जी लेने के लिए ग्राहक अब भी दूर-दूर से आ रहे हैं। बाईपास के पास रहने वाले सोनू बाइक लेकर आए हैं। कहते हैं, हमारे तरफ सब्जी महंगी मिलती है।
सोमवार की शाम पांच बजे हैं। पोस्ट ऑफिस गली में पांच सौ मीटर दूरी तक सड़क के दोनों लेन पर सब्जियों की दुकानें सजी हैं। गेट पर पुलिस की जिप्सी खड़ी है। जिप्सी में पुलिस पदाधिकारी बैठे हैं और दो होमगार्ड जवान सड़क पर कोने में खड़े हैं। कोई हाथ में तो कोई सिर पर झोला लिए एक दूसरे को रगड़ते हुए आ जा रहा है। अधिकांश लोग वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क तक का इस्तेमाल नहीं कर रहे। यह हाल दीघा के पोस्ट ऑफिस रोड का है।
दीघा में भीड़ हटाने के नाम पर प्रशासन ने मुख्य सड़क से सब्जी मंडी हटाई तो अब यह मेला बगल के पोस्ट ऑफिस रोड में सज गया है। नतीजा, पोस्ट ऑफिस गली में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों की मानें तो इतनी भी तो सामान्य दिनों में भी होती है, जितनी पिछले तीन दिनों से हो रही है। दुकानदार महेश साव ने बताया कि शुक्रवार को जिला प्रशासन भीड़ को देखते हुए ही सब्जी मंडी को सड़क से हटाकर गली में कर दिया। इसके बावजूद भीड़ जुट रही है।
अंटा घाट सब्जी मंडी कम कीमत पर ताजी सब्जी के लिए जाना जाता है। पुलिस से लेकर प्रशासन के तमाम आला अधिकारियों के कार्यालय करीब हैं, मगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन यहां भी नहीं हो रहा। मास्क पहनने की एडवाइजरी का भी शत-फीसद पालन नहीं हो रहा। दोपहर तक तो बाजार में कोई खास चहल-पहल नहीं रही। शाम होते ही बाजार में भीड़ बढ़ती चली गई। दूरी का पालन न ही सब्जी बेचने वाले कर रहे थे, न ही ग्राहक। बाकरगंज मोहल्ले के सुजीत ने बताया कि यहां सब्जियां ताजी मिल जाया करती हैं, इसलिए आ जाते हैं। दलदली रोड से आई महिला चित्रा देवी एहतियात बरतने के सवाल पर कहती हैं मास्क तो लगाए हैं। घर जाकर स्नान कर लेंगे। डिस्टेंस मेंटेन करेंगे तो ताजी सब्जी कैसे मिलेगी।