COVID19: महाराष्ट्र के अहमदनगर में कोरोना के चार नए मामले सामने आए

देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 4421 हुई

देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब बढ़कर 4421 हुए. जिनमें से 3981 ऐक्टिव केस हैं, 325 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं जबकि 114 लोगों की मौत हुई है.
Increase of 354 #COVID19 cases, 5 deaths in last 24 hours; India's positive cases rise to 4421 (including 3981 active cases, 325 cured/discharged/migrated people and 114 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/OotvtHN18H
महाराष्ट्र के अहमदनगर में कोरोना के कुल 25 पॉजिटिव मामले है. पिछले 24 घंटों में चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए है.
Maharashtra:As per local administration,Ahmednagar Dist has total 25 COVID19 positive patients.21 out of the 25 patients include Tablighi Jamaat returnees&their close contacts. In last 24hrs,4 people tested positive out of which 3 are close contacts of persons who attended Markaz
बीएमसी ने इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पोस्टर लगाये
मुंबई में सरकारी गेस्ट हाउस के पास कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने के बाद बीएमसी ने इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पोस्टर लगाये है. ये सरकारी गेस्ट हाउस मातोश्री (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास) के पास स्थित है.
Mumbai: Posters declaring a locality, a containment zone was put up last night by BMC after a #COVID19 positive person was found near a Govt guest house. The Govt guest house is located near Matoshree (private residence of Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray). pic.twitter.com/ux1P5BFf2K
15 लोगों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया
गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने कल रात 15 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. सभी लोगों का टेस्ट नेगेटिव आया है, राज्य में अब तक कुल सात कोरोना पॉजिटिव मामले हैं.
15 tests conducted by Goa Medical College Hospital last night, all of them tested negative: Goa Health Minister Vishwajit Rane to ANI (file pic)The total number of #Coronavirus positive cases in the state is 7. pic.twitter.com/QZBGO7tE5d
भारत सरकार ने 24 एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट्स पर प्रतिबंध हटाया
भारत सरकार ने 24 एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट्स (API) और उनसे बने फॉर्म्युले पर से प्रतिबंध हटा दिया है. इन APIs को अब निर्यात किया जा सकता है.
The government of India lifts restrictions on 24 active pharmaceutical ingredients (API) and formulations made from them. These APIs are now allowed to be exported. pic.twitter.com/FBYxT4jw0y
हिमाचल प्रदेश में अभी तक 456 सैंपल लैब में भेजे गए
हिमाचल प्रदेश में अभी तक 456 सैंपल लैब में भेजे गए थे जिनमें से 14 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तबलीगी जमात के 329 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. तबलीगी जमात के एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को टांडा मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया गया है.
कोरोना वायरस LIVE : अमेरिका में 24 घंटों में 1150 लोगों की मौत
एएफपी समाचार एजेंसी ने जॉन्स हॉपकिन्स ट्रैकर के हवाले से बताया है कि अमेरिका में 24 घंटे में 1,150 कोरोनोवायरस मरीजों की मौत हो गई.
ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ICU में भर्ती, कोरोना से हैं संक्रमित
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ICU में एडमिट
BREAKING: British Prime Minister Boris Johnson moved to intensive care unit of hospital after coronavirus symptoms worsen. https://t.co/sKltlBCjAX

अन्य समाचार