बेगूसराय। जिले में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए क्वारंटाइन में रखे गए 4 हजार 606 व्यक्तियों ने 14 दिन का क्वारंटाइन अवधि पूर्ण कर लिया है। ऐसे लोगों को क्वारंटाइन से मुक्त करने की कार्यवाही चल रही है। हालांकि क्वारंटाइन अवधि पूर्ण करने के बाद भी इन लोगों को एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है। डीएम अरविद कुमार वर्मा के मुताबिक बीते 15-20 दिनों में दूसरे प्रदेश व विदेश से यहां आए 12 हजार 67 व्यक्तियों चिन्हित किया गया है। जिसमें से 4 हजार 606 ने अपना क्वारंटाइन अवधि पूर्ण कर लिया। डीएम ने कहा कि क्वारंटाइन में रह रहे लोगों के रियल टाइम अनुश्रवण के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विकसित चक्षु ऐप का भी प्रयोग किया जा रहा है। इस ऐप के माध्यम से अब तक 10 हजार 45 व्यक्तियों का अनुश्रवण किया गया है। डीएम ने कहा कि फिलहाल 13 व्यक्तियों को सदर अस्पताल व अग्रसेन मातृ सेवा सदन में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं।
डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। जिले के पदाधिकारियों को दायित्व निर्वहन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए हैं। परंतु संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सचेत रहने की आवश्यकता है, जिसका सबसे अच्छा उपाय शारीरिक दूरी है। डीएम ने कहा कि जिले के 87 स्कूल क्वारंटाइन सेंटर में 1 हजार 502 प्रवासी मजदूर रह रहे हैं। रह रहे लोगों के नियमित भोजन, आवासन व स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। डीएम ने कहा कि क्सारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों में कोरोना वायरस का एक भी लक्षण पाए जाने पर तुरंत जिला मुख्यालय में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन के लिए निर्धारित निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस