Crime in Muzaffarpur : अंतरजिला गिरोह के गिरफ्तार पांच बदमाशों की इन अपराधों में रही संलिप्तता, ये थे उनके खतरनाक मंसूबे

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बरूराज पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिरहिमा सुगरिया मेला के समीप से रविवार की देर रात्रि अंतरजिला गिरोह के पांच अपराधियों को हथियार व लूट की बाइक के साथ धर दबोचा।

गुप्त सूचना मिली
जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि बरूराज थाना क्षेत्र के बिरहिमा सुगरिया मेला के समीप कुछ अपराधियों द्वारा लूट की साजिश रची जा रही है। सूचना सटीक होने पर थानाध्यक्ष अनूप कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र बलों के साथ टीम गठित की गई। टीम ने नाटकीय अंदाज में स्थल की घेराबंदी की जहां से पांच अपराधियों को धर दबोचा। इस दौरान घटनास्थल से चार बाइक बरामद की गई।
हथियार बरामद
तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, एक नाइन एमएम का पिस्तौल, 11 कारतूस, पांच मोबाइल फोन बरामद की गई। गिरफ्तार अपराधियों में थाना क्षेत्र के बांसघाट निवासी मो सहजाद, मो अरमान, राहुल कुमार तिवारी, कुंदन कुमार उपाध्याय व पूर्वी चंपारण जिला चकिया थाना क्षेत्र के शेरपुर रुन्नी निवासी मो हिफ़ाजऩ उर्फ मल्लू शामिल हैं।
पूर्व से मामले दर्ज
थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी अपराधियों पर लूट, छिनतई, हत्या, डकैती जैसे मामले बरूराज, साहेबगंज थाना एंव पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर सहित कई थाने में पूर्व से मामले दर्ज हैं। सभी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अन्य समाचार