Aaj ki Taja Khabar: 24 घंटे में अमेरिका में 1150 लोगों की मौत, दवाओं की मांग को लेकर ट्रंप ने दी भारत को 'चेतावनी'

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार भयावह रूप धारण कर रहा है। भारत में कोरोना से मृतकों की संख्या 109 पर पहुंच गई जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 4,067 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न अस्पतालों में 3,666 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, 291 लोगों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और एक व्यक्ति विदेश चला गया। कुल मामलों में 65 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

पूरे देश में 24 मार्च से 21 दिनों का लॉकडाउन है। आज लॉकडाउन का 14वां दिन है। वहीं, दुनियाभर में इस वायरस से 68 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। वहीं, दो लाख 59 हजार व्यक्ति ठीक भी हुए हैं।
देश दुनिया की तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।
LIVE
1182 persons have been arrested and 504 cases registered, so far in Assam for violating the #CoronavirusLockdown: Sate ADGP (Additional Director General of Police)-Law & Order, GP Singh
The government of India lifts restrictions on 24 active pharmaceutical ingredients (API) and formulations made from them. These APIs are now allowed to be exported. pic.twitter.com/FBYxT4jw0y
देश को Corona से बचाने के लिए सबसे ज़रूरी है ,कि हमारे डॉक्टर और नर्सेज़ और सभी स्वास्थ्य कर्मचारी सेहतमंद और सुरक्षित रहें ।उन्हें कुछ हो गया ना तो फिर थाली बजाओ या दिया जलाओ, या जो भी अगला programme करो ।अंत निश्चित है । https://twitter.com/hashtag/DocsNeedGear?src=hash&ref_src=twsrc%5Et.">#DocsNeedGearhttps://twitter.com/hashtag/TestKaroNa?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#TestKaroNa
Arvind ji, first ur Deputy claims shortage of funds. Now u contradict him & say there is shortage of kits Anyway, procured 1000 PPE kits. Please let me know where they can be delivered. Time for talks is over, it is time to ACT. Eagerly waiting for ur response https://twitter.com/hashtag/DelhiNeedsHonesty?src=hash&ref_src=twsr.">#DelhiNeedsHonestyhttps://t.co/Q4Fz4XzTDv">https://t.co/Q4Fz4XzTDv

अन्य समाचार