Muzaffarpur Lockdown : मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती के बाद भी कई इलाकों में क्यों नहीं हो पा रहा लॉकडाउन का पालन

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन को पूरी सख्ती से अनुपालन कराने के लिए प्रशासन का आदेश जारी है। मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती है। लेकिन कई इलाकों में लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन नहीं हो रहा है। वहां तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मी बैठकर तमाशा देखते रहते हैं।

पुलिस शिथिलता बरत रही
शहरी क्षेत्र की कुछ विशेष इलाकों में सड़क पर लड़के मंडराते रहते हैं। ग्रामीण इलाके में भी लॉकडाउन का पालन कराने में स्थानीय पुलिस शिथिलता बरत रही है। जबकि डीएम व एसएसपी का संयुक्त आदेश है कि लॉकडाउन का सौ फीसद पालन कराना जरूरी है। कई ग्रामीण इलाकों में राशन व दवा दुकानों के अलावा पान, पुडिय़ा व चाय की दुकानें खुल जा रही हैं। जिसके कारण उन इलाकों में संक्रमण के फैलने का खतरा है।
ग्रामीण इलाकों में इसके लिए चौकीदार को विशेष जिम्मेवारी दी गई है, लेकिन स्थानीय होने के नाते उनकी बात दुकानदार नहीं सुनते हैं। हालांकि जब स्थानीय थाने की पुलिस की गश्ती उन इलाकों से गुजरती है तो सभी दुकानें बंद कर लेते है।
कार्रवाई की जाएगी
जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए सौ फीसद लॉकडाउन का अनुपालन करना जरूरी है। सभी जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा चुकी है। इसमें कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार