सावधान! कोरोना वायरस से जंग के लिए मास्क काफी नहीं : WHO

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (Corona Virus) का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। वायरस के कारण लोगों में भय का माहौल है। इसी बीच लोग वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मुंह में मास्क लगाकर लोग घूम रहे हैं। लेकिन सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोमवार को आगाह किया कि वायरस से लड़ने के लिए मास्क ही काफी नहीं है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम ग्रेब्युरेसस ने वीडियो संवाददाता सम्मेलन में कहा '' मास्क को सिर्फ बचाव के तौर पर पहना जा सकता है। यह कोई हल नहीं है। सिर्फ मास्क पहनने से कोविड-19 महामारी को नहीं रोका जा सकता।
क्या है हर्ड इम्युनिटी, जो कर सकती है कोरोना वायरस के डर का खात्मा!
भारत ने जगाई उम्मीदें गौरतलब है कि इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि हेंक बेकेडम ने आईसीएमआर की बैठक में कहा था कि हमारे पास भारत में और विशेष रूप से आईसीएमआर और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग में बहुत अच्छी शोध क्षमता है। वे वायरस को अलग करने में सक्षम हो गए हैं, अब भारत अनुसंधान समुदाय का हिस्सा बना रहेगा। उन्होंने आगे कहा, भारत सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय से विशाल और बहुत प्रभावशाली रही है। यह एक कारण है कि भारत अभी भी काफी अच्छा कर रहा है। मैं बहुत प्रभावित हूं कि सभी लोग संगठित हो गए हैं।
कोरोना की वजह से दुनियाभर में बढ़े मानसिक मरीज, पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट
नहीं थम रहा मौत का कहर बता दें, देश में कोरोना वायरस (coronavirus) का कहर हर दिन तेजी से बढ़ रहा है स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 472 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 3,577 हो गया है। जिसमें से 3,030 मामले सक्रिय हैं. वहीं 83 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है, जबकि 267 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

अन्य समाचार