उम्मीद की रोशनी को जगमग कर एक दूसरे को दी हिम्मत

जाटी, सिवान : कोरोना रूपी अंधकार को हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार की रात नौ बजे लोगों ने अपनी घरों की लाइट बुझा कर दीप, मोमबत्ती तथा टॉर्च व मोबाइल की लाइट नौ मिनट ईश्वर व भारत माता से पूरे देश से कोरोना जैसी महामारी से मुक्ति दिलाने का आह्वान किया। दीप के माध्यम से लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए यह संदेश दिया है कि हम सभी भारतवासी देश से कोरोना जैसी महामहारी को मिटाने के लिए एकजुट हैं। इस दौरान महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने स्वजन के साथ अपने घर में दीप जला कोरोना जैसी महामारी को भगाने का प्रधानमंत्री के कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आह्वान किया। वहीं सिवान के सांसद कविता सिंह एवं जदयू नेता अजय सिंह ने अपने घर सिसवन के नंदामुड़ा में दीप जला एकजुटता का परिचय दिया। इसके अलावा विभिन्न दल के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने भी इस कार्यक्रम में पूरे परिवार के साथ भाग लिया। जीरादेई में में महिलाओं ने अपने भारत माता का चित्र पर कोरोना जैसी महामहारी को दूर करने का आह्वान किया। रघुनाथपुर में युवाओं ने भारत माता का चित्र पर दीप जला कोरोना जैसी महामाहारी का जड़मूल से खत्म करने का संदेश दिया। इसके अलावा बसंतपुर, दारौंदा, महाराजगंज, लकड़ीनबीगंज, मैरवा, नौतन, दरौली, सिसवन, हुसनपुरा, हुसैनगंज, पचरुखी, बड़हरिया समेत अन्य प्रखंडों में दीप जला गए तथा थाली बजा कोरोना जैसी महामारी को दूर करने का संकल्प लिया गया। इसके पूर्व लोगों ने अपने-अपने घरों की साफ-सफाई कर दीप जलाने की सारी तैयारी कर ली थी और समय पांच मिनट पूर्व ही घरों की लाइट बंद कर दीप जलाने में जुट गए थे।

अन्य समाचार