किरकिचिया पंचायत भवन में ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी

अररिया। फारबिसगंज प्रखंड के किरकिचिया पंचायत भवन में लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। चोरी की घटना को लेकर किरकिचिया पंचायत की मुखिया सरिता देवी एवं सरपंच रंजू देवी ने थाना में आवेदन देते हुए घटना की जानकारी दी है। दिए गए आवेदन में बताया गया कि अज्ञात चोरों के द्वारा रविवार की रात पंचायत भवन का ताला तोड़कर निम्न सामान क्रमश: प्लास्टिक कुर्सी 70 पीस, प्लास्टिक टेबल दो पीस, एक मोटर पंप, एक टेबल पंखा, एक प्रिटर, दो पीस बाल्टी, पांच पीस ग्लास, जग दो पीस, दरी एक पीस, तिरपाल एक पीस सहित अन्य कीमती सामान के अलावा सात निश्चय से संबंधित कागजात, मनरेगा से संबंधित कागजात एवं पंचम वित्त से संबंधित कागजात व फाइल चोरी कर लिया गया है। चोरी के मामले को लेकर ग्रामीणों में जितनी मुंह उतनी बातें कही जा रही है। थानाध्यक्ष कौशल कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुखिया व सरपंच के द्वारा चोरी की घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रथम दृष्टि में चोरी संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। जांच के बाद ही आगे कुछ बताया जा सकता है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार