आरा। भोजपुर जिला के अलग-अलग जगहों पर सोमवार की दोपहर आग ने खेतों में जमकर तबाही मचाई। इस दौरान खेतों में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। अगलगी के बाद किसानों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जगदीशपुर प्रखंड के बरनाव पंचायत के बरनाव गांव के बधार में आग लगने से करीब 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। जिसके बाद किसानों में कोहराम मच गया। इस दौरान आग पर काबू पाने के लिए किसान दौड़ पड़े। जगदीशपुर के पूर्व विधायक भाई दिनेश ने जगदीशपुर एसडीओ को फोन कर सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजा गया। पूर्व विधायक ने गेंहू की क्षति का मुआवजा देने की मांग की है । इस घटना में श्रीभगवान यादव,राजू सिंह, डिप्टी सिह,मुख्तार सिंह और भरत साह ,नन्हक चौधरी,मुड़ल राम के खेतों में लगा गेहूं जलकर बर्बाद हो गया है । दूसरी ओर पीरो से हमार संवाद सहयोगी के अनुसार पीरो अनुमंडल के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत खननी खुर्द गांव स्थित एक खेत में अचानक आग लगने से लगभग तीस हजार रुपये मूल्य की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई । भुक्तभोगी किसान जीतेन्द्र राम के अनुसार उनके लगभग 60 डिसमिल खेत में लगी गेहूं की फसल कटाई के इंतजार में पडी थी । इसी बीच अचानक फसल में आग लग गई । अगलगी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडी वहां पहुंची लेकिन तबतक पूरी फसल राख में तब्दील हो चुकी थी । भुक्तभोगी किसान ने मुआवजे के लिए गुहार लगाई है।
Posted By: Jagran