पूरा देश कोरोना वायरस के कहर से निपटने की कोशिशों में जुटा हुआ है। भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर पीए नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया है। लॉकडाउन की स्थिति में दिहाड़ी मजदूरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे लोगों की मदद के लिए कई बॉलीवुड सेलिब्रेटीज आगे आ चुके हैं। इस बीच सोशल मीडिया स्टार हिंदुस्तानी भाऊ की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
इन तस्वीरों में हिंदुस्तानी भाऊ जरूरतमंद लोगों को खिचड़ी बांट रहे हैं। भाऊ ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'एक छोटी सी मदद, जरूरतमंदों के लिए। बस दुआ मेंयाद रखना।' खाना के अलावा वह लोगों को मास्क देते भी दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर हिंदुस्तानी भाऊ की अच्छी फैन फॉलोइंग है। लोग लगातार उनको फॉलो करते रहे हैं। हिंदुस्तानी भाऊ के इस कदम की भी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
?Ek chotisi Madat Jaruratmando ke liye bas Dua main yaad rakhna?
A post shared by Vikas Fhatak (@hindustanibhau) on Apr 4, 2020 at 6:03am PDT
देश बिना राजनीति और धर्म के जीना सीखा गया
जानेमाने वैज्ञानिक जी माधवन नायर ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन पर कहा, ''देश बिना राजनीति और धर्म के जीना सीखा गया है।'' भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ''यह महान उपलब्धि है।'' उन्होंने कहा कि हर चुनाव के बाद ऐसा माहौल रहना चाहिए जहां सभी राजनीतिक गतिविधियां पार्श्व में चली जाएं और सभी राष्ट्रनिर्माण पर ध्यान दें।
? Mask Distribution ?
A post shared by Vikas Fhatak (@hindustanibhau) on Apr 4, 2020 at 6:55am PDT
function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Lokmat News Hindi